गुजरात के जूनागढ़ में बारिश का तांडव, तेज बहाव में भैंसें बहीं, देखें VIDEO
राज्य आपात अभियान केंद्र ने बताया कि जिले के नवसारी और जलालपोर तालुका में सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक क्रमश: 303 और 276 मिलीमीटर बारिश हुई है. नवसारी में एक व्यक्ति और उनका पुत्र उफनते नाले में बह गये. व्यक्ति को तो बचा लिया गया है तथा बेटे का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
गुजरात के जूनागढ़ में बारिश ने जमकर तांडव मचाया है. शनिवार दोपहर बादल फटने से शहर में बाढ़ आ गयी और सड़क पर गाड़ियां बहती नजर आईं. यहां केवल 4 घंटे में 8 इंच बारिश हुई जिससे पूरा शहर पानी में डूब गया. शहर से सटे गिरनार पर्वत पर 14 इंच बारिश होने से हालात और बिगड़ते दिखे. पहाड़ का पानी जूनागढ़ शहर में पहुंचा तो सड़कों पर खड़ी गाड़ियां तिनकों की तरह बहती दिखीं.
VIDEO | Cattle, vehicles wash away in heavy flow of water as incessant rainfall trigger severe flooding in residential areas in Gujarat's Junagadh district. pic.twitter.com/e8lI5Ucj6i
— Press Trust of India (@PTI_News) July 22, 2023
प्रभाव जोशी (कलेक्टर, राजकोट) ने बताया कि जूनागढ़ में भारी बारिश के चलते सीएम भूपेंद्र पटेल ने कलेक्टर ऑफिस में एक आपातकालीन बैठक बुलाई थी. राहत और बचाव कार्य के लिए राजकोट ज़िले से 4 नगर पालिका की टीम, 25 हज़ार फूड पैकेट, NDRF की टीम आदि जूनागढ़ भेजे जा रहे हैं.
#WATCH जूनागढ़ में भारी बारिश के चलते CM भूपेंद्र पटेल ने कलेक्टर ऑफिस में एक आपातकालीन बैठक बुलाई थी। राहत और बचाव कार्य के लिए राजकोट ज़िले से 4 नगर पालिका की टीम, 25 हज़ार फूड पैकेट, NDRF की टीम आदि जूनागढ़ भेजे जा रहे हैं: प्रभाव जोशी, कलेक्टर, राजकोट https://t.co/DJRcQsjIA0 pic.twitter.com/1xylgKh3So
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2023
जूनागढ़ और नवसारी में बारिश के बाद इलाके के घर पानी में समाते नजर आये. सोशल मीडिया पर नवसारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है कि भारी बारिश के बाद हर तरफ पानी ही पानी है. भैंस और गाड़ियां पानी में बहते दिखे. नवसारी जिले के निचले इलाकों में घरों में 5 फीट तक पानी भर गया. सड़कें लबालब होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. गिरनार और दातार पर्वत पर भारी बारिश के कारण कालवा नदी उफान पर दिख रही है. इधर, मौसम विभाग ने भावनगर, नवसारी और वलसाड में रेड अलर्ट जारी किया है.
जूनागढ़ में दो घंटे में भारी बारिशआपको बता दें कि जूनागढ़ में बुधवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से जो आंकड़े जारी किये गये हैं, उसके अनुसार जूनागढ़ में शनिवार सुबह 6 से 8 बजे तक दो घंटे में भारी बारिश हुई है. भारी बारिश के बाद जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले. बारिश से सबसे अधिक प्रभावित जिले गीर सोमनाथ, जूनागढ़ और राजकोट हैं जहां सड़कों में पानी ही पानी नजर आ रहा था. आसमान से इतना पानी बरसा कि सड़कों से लेकर घरों तक पानी भर गया और लोग इसमें फंस गये. बारिश के पानी में गाड़ियां डूब गईं और बहने लगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र में भारी बारिश, नवसारी, जूनागढ़ शहर सबसे ज्यादा प्रभावितगुजरात के दक्षिण हिस्से और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई जिलों में भारी बारिश होने से बांधों एवं नदियों में जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया तथा शहरी क्षेत्रों एवं कुछ गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. जूनागढ़ में कई कार और मवेशी पानी की तेज धार में बह गये. शहर में शनिवार शाम चार बजे तक पिछले आठ घंटे में 219 मिलीमीटर बारिश हुई है. लोग सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने के लिए कमर तक पानी में चलते हुए नजर आये. उनमें से कुछ को पानी की तेज धार से बचाने के लिए स्वयंसेवियों ने मदद की. नवसारी और जूनागढ़ जिले बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
Also Read: Weather Forecast Live: दक्षिण गुजरात में भारी बारिश, पानी में बही गाड़ियांप्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने का अनुरोध किया है और उनसे किसी अप्रिय घटना या आकस्मिक स्थिति में नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने की अपील की है. लोगों को बांधों या उनके आसपास के क्षेत्रों में नहीं जाने की चेतावनी दी गयी है. निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए बचाव दलों को तैनात किया गया है. दक्षिण गुजरात में नवसारी जिले में भारी बारिश हुई तथा बाढ़ के कारण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनजीवन पटरी से उतर गया.
उफनते नाले में बह गये पिता और पुत्रराज्य आपात अभियान केंद्र ने बताया कि जिले के नवसारी और जलालपोर तालुका में सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक क्रमश: 303 और 276 मिलीमीटर बारिश हुई है. नवसारी में एक व्यक्ति और उनका पुत्र उफनते नाले में बह गये. व्यक्ति को तो बचा लिया गया है तथा उसके बेटे का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
भूपेन्द्र पटेल ने किया हवाई सर्वेक्षणगुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए शुक्रवार को जूनागढ़ और पास के गिर सोमनाथ जिले के कुछ हिस्सों का हवाई सर्वेक्षण किया था. पिछले एक हफ्ते से राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र के जूनागढ़, राजकोट, पोरबंदर, भावनगर, जामनगर, गिर सोमनाथ और देवभूमि द्वारका जिलों के कई हिस्सों में मूसलाधार वर्षा हुई है, जिससे गांवों और कस्बों में जलभराव हो गया है. सीएम पटेल ने मांगरोल, गिर, तलाला, मालिया हटिना और जूनागढ़ तथा गिर सोमनाथ जिलों के आसपास के अन्य क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया, जो जलभराव के कारण प्रभावित हुए हैं.
जिलाधिकारियों को सीएम भूपेंद्र पटेल ने दिया निर्देशसीएम भूपेंद्र पटेल ने क्षेत्र में भारी बारिश के कारण उत्पन्न मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए जूनागढ़ शहर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शुक्रवार को एक बैठक की अध्यक्षता की. जूनागढ़, पोरबंदर, गिर सोमनाथ, भावनगर और राजकोट जिलों के जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक में शामिल हुए. बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र में तुरंत सर्वेक्षण करने और भारी बारिश और जलभराव के कारण फसल या घरेलू वस्तुओं का नुकसान उठाने वाले लोगों को वित्तीय सहायता देने का निर्देश दिया. उन्होंने बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए बारिश रुकने के बाद सफाई अभियान चलाने का भी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया.