जस्टिन ट्रूडो की कष्टदायक भारत यात्रा! जानें कब होगी कनाडा वापसी

हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. जस्टिन ट्रूडो मंगलवार अपराह्न तक कनाडा के लिए रवाना हो सकते हैं. जानें कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने क्या दी ताजा जानकारी

By Amitabh Kumar | September 12, 2023 12:38 PM
undefined
जस्टिन ट्रूडो की कष्टदायक भारत यात्रा! जानें कब होगी कनाडा वापसी 7

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत में फंसे हुए हैं. दरअसल, भारत में जी-20 समिट का आयोजित किया गया था जिसका समापन रविवार को ही हो गया. इस आयोजन के बाद जो बाइडेन, ऋषि सुनक, इमैनुएल मैक्रों समेत तमाम मेहमान वापस हो चुके हैं, लेकिन कनाडा के पीएम अब भी दिल्ली में ही हैं. इसकी वजह कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं है बल्कि विमान का खराब होना है.

जस्टिन ट्रूडो की कष्टदायक भारत यात्रा! जानें कब होगी कनाडा वापसी 8

इस बाबत कनाडा का बयान सामने आया है. कनाडा की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल का राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जल्द से जल्द प्रस्थान मंगलवार अपराह्न तक संभव है और देश के सशस्त्र बल उन्हें घर वापस लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास जारी रखे हुए हैं.

जस्टिन ट्रूडो की कष्टदायक भारत यात्रा! जानें कब होगी कनाडा वापसी 9

आपको बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली जस्टिन ट्रूडो पहुंचे थे. उनको रविवार को स्वदेश रवाना होना था, लेकिन उनके विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण इसमें देरी हो गयी है. इससे पहले एक सूत्र ने कहा था कि ट्रूडो के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था की जा रही है, जिसके सोमवार रात 10 बजे के आसपास पहुंचने की संभावना है.

जस्टिन ट्रूडो की कष्टदायक भारत यात्रा! जानें कब होगी कनाडा वापसी 10

कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीटीआई-भाषा को भेजे एक ई-मेल में कहा कि कनाडाई सशस्त्र बल प्रतिनिधिमंडल को घर लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास जारी रखे हुए हैं. प्रेस सचिव मोहम्मद हुसैन ने बयान में कहा है कि हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. वह मंगलवार अपराह्न तक कनाडा के लिए रवाना हो सकते हैं.

जस्टिन ट्रूडो की कष्टदायक भारत यात्रा! जानें कब होगी कनाडा वापसी 11

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कनाडाई समकक्ष के साथ बैठक के दौरान कनाडा में चरमपंथी तत्वों द्वारा लगातार ‘भारत विरोधी गतिविधियों’ के बारे में ‘गंभीर चिंता’ जताई थी और कहा कि ऐसे खतरों से निपटने में दोनों देशों के लिए सहयोग करना आवश्यक है. आपको बता दें कि भारत और कनाडा के बीच संबंधों में गिरावट देखी गई है, ओटावा ने हाल ही में नई दिल्ली के साथ व्यापार संधि पर बातचीत निलंबित कर दी.

जस्टिन ट्रूडो की कष्टदायक भारत यात्रा! जानें कब होगी कनाडा वापसी 12

इस बीच कनाडा में राजनीति भी तेज हो चुकी है. कनाडा की विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलिवरे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अब पीएम ट्रूडो को पता चला होगा कि विमान खराब होने और फ्लाइट लेट होने से क्या होता है. यह वैसा ही है, जैसे उनके द्वारा कनाडा के लोगों को एयरपोर्ट्स के संचालन में गड़बड़ी के जरिए परेशान किया गया.

Exit mobile version