Loading election data...

कनाडा रवाना हुए पीएम जस्टिन ट्रूडो, विमान में आयी तकनीकी खराबी के कारण दो दिन तक नहीं जा सके थे वापस

G-20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बीते शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे जस्टिन ट्रूडो मंगलवार को वापस अपने देश कनाडा लौट गये हैं. दरअसल, सम्मेलन के बाद रविवार को ही वो स्वदेश रवाना होने वाले थे. लेकिन उनके विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण यात्रा की अनुमति नहीं मिली.

By Pritish Sahay | September 12, 2023 3:46 PM
an image

G-20 Summit: जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आये कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ आज यानी मंगलवार (12 सितंबर) को कनाडा वापस रवाना हो गये हैं. जस्टिन ट्रूडो 9 से 10 सितंबर को नई दिल्ली में हुई G-20 समिट में शामिल हुए थे. बता दें, ट्रूडो को रविवार को ही कनाडा रवाना होना था, लेकिन ऐन मौके पर उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसके कारण उन्हें अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी. इसके बाद ट्रूडो को दो दिन तक दिल्ली में रुकना पड़ा. आज यानी मंगलवार को उनकी कनाडा वापसी संभव हो पाई. बता दें, कनाडाई प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई थी कि जस्टिन ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल को भारत से वापस ले जाने के लिए एक बैकअप विमान CFC002 आ रहा है. लेकिन तकनीकी खराबी ठीक होने के बाद वो अपने ही विमान से वापस लौट गये.  

कनाडा रवानगी से पहले उन्हें विदा करने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. विदाई देने के बाद उन्होंने एक ट्वीट भी किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार में मेरे सहयोगियों की ओर से, मैं जी20 शिखर सम्मेलन में उनकी उपस्थिति के लिए कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो को धन्यवाद देने के लिए आज हवाई अड्डे पर था और उन्हें और उनके दल को सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दी.

रविवार को ही होना था कनाडा रवाना
जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बीते शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे जस्टिन ट्रूडो सम्मेलन के बाद रविवार को ही स्वदेश रवाना होने वाले थे. लेकिन उनके विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं मिली.  हालांकि इस बीच यह कहा जा रहा था कि ट्रूडो के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था की जा रही है, जिसके सोमवार रात 10 बजे के आसपास पहुंचने की संभावना है, हालांकि, विमान नहीं आया. इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा था कि कनाडाई सशस्त्र बल प्रतिनिधिमंडल को घर लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है.

ट्रूडो ने की पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता
इससे पहले जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आये कनाडा ने पीएम जस्टिन ट्रूडो ने जी-20 के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी. दोनों नेताओं के बीच कनाडा में चरमपंथी तत्वों की जारी भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई. इस मामले में भारत ने कड़ी चिंताओं से भी कनाडा को अवगत कराया है. भारत ने कहा कि वे अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं. इसके अलावा राजनयिक परिसरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं और कनाडा में भारतीय समुदाय और उनके पूजा स्थलों को धमकी दे रहे हैं.इसी कड़ी में विदेश मंत्रालय ने कहा कि संगठित अपराध, नशीले पदार्थ गिरोह और मानव तस्करी के साथ ऐसी ताकतों का गठजोड़ कनाडा के लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए.

Also Read: G20 Summit 2023: सफल जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए सऊदी अरब ने दी भारत को बधाई

ट्रूडो ने दिलाया यह भरोसा
वहीं, भारत की कड़ी चिंता को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हम हिंसा को रोकने और नफरत का विरोध करने के लिए हमेशा तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि कुछ लोगों की हरकतें पूरे समुदाय या कनाडा का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं. ट्रूडो ने कहा कि भारत कई क्षेत्रों में कनाडा का एक महत्वपूर्ण भागीदार है. उन्होंने कहा, भारत दुनिया की असाधारण रूप से एक महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था है और जलवायु परिवर्तन से निपटने से लेकर नागरिकों के लिए विकास और समृद्धि के लिए कनाडा का एक महत्वपूर्ण भागीदार है.

भाषा इनपुट से साभार

Exit mobile version