16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन वितरण गड़बड़ी मामले में गिरफ्तार बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को कोर्ट ने ईडी की हिरासत में भेजा

ED Raid in Bengal : केंद्रीय एजेंसी ईडी ने गुरुवार को मलिक के परिसरों पर तलाशी शुरू की थी. ईडी ने मध्य कोलकाता में आमहर्स्ट स्ट्रीट पर मंत्री के पैतृक आवास की भी तलाशी ली. कथित घोटाला सार्वजनिक वितरण प्रणाली और कोविड लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न वितरण में कथित अनियमितताओं से संबंधित है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कई करोड़ रुपये के कथित राशन वितरण घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को अदालत ने ईडी की हिरासत में भेज दिया है. पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें 6 नवंबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है. केंद्रीय एजेंसी ने कल उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी. बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद मलिक को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया. फिर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 6 नवंबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया. खाद्य आपूर्ति मंत्री की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रतिक्रिया आई है. पश्चिम बंगाल बीजेपी की महासचिव और विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा है कि यह तो होना ही था. इसका हम इंतजार कर रहे थे. बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी को इसकी जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. ज्योतिप्रिय मलिक से पूछताछ के पहले ममता बनर्जी से पूछताछ करने की जरूरत है क्योंकि वह मुख्यमंत्री हैं और उनके रहते ये सब हुआ. क्या प्रदेश की मुख्यमंत्री को इसके बारे में कुछ नहीं पता होगा? वह सीएम पद क्यों हैं?

अग्निमित्र पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर घर में बैठना चाहिए, लेकिन इससे पहले उनसे पूछताछ की जानी चाहिए. ईडी की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को 17-18 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद शुक्रवार को तड़के धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया. ईडी अधिकारियों ने बताया कि मलिक को तड़के साढ़े तीन बजे कोलकाता के बाहरी इलाके में स्थित सॉल्ट लेक में उनके आवास से यहां केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय लाया गया. मलिक को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा जहां ईडी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगा.

ज्योतिप्रिय मलिक हैं शुगर पेशेंट

मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के बारे में जो बात सामने आई है उसके अनुसार वे शुगर पेशेंट हैं. उन्हें कई अन्य बीमारियां भी हैं. उन्हें कोलकाता के दक्षिणी भाग में जोका के एक ईएसआई अस्पताल ले जाया गया जहां उनका डॉक्टरों ने चेकअप किया. ईडी के एक अधिकारी ने मामले के संबंध में बताया कि राज्य के मंत्री की जांच की जा रही है. यह नियमित जांच है. हम उन्हें स्थानीय अदालत में पेश करेंगे. अदालत से हम उनकी हिरासत का अनुरोध करेंगे.

Undefined
राशन वितरण गड़बड़ी मामले में गिरफ्तार बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को कोर्ट ने ईडी की हिरासत में भेजा 3

बहुत बड़ी साजिश का शिकार हुआ हूं: मलिक

इस बीच कथित राशन वितरण घोटाला से संबंधित मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के मंत्री ने कहा कि मैं बहुत बड़ी साजिश का शिकार हुआ हूं. मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि यह साजिश बीजेपी और उसके नेता शुभेंदु अधिकारी ने रची है जो पहले टीएमसी में पूर्व सहयोगी थे. मलिक ने कहा कि यह एक साजिश है. बीजेपी हम सब के खिलाफ नापाक साजिशें रचने में सक्रियता से शामिल रही है. मलिक वर्तमान में राज्य के वन मंत्री हैं और इससे पहले वह खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का जिम्मा संभाल रहे थे.

Also Read: बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक मनी लॉन्‍ड्रिंग मामले में गिरफ्तार, ईडी ने आज सुबह की कार्रवाई
Undefined
राशन वितरण गड़बड़ी मामले में गिरफ्तार बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को कोर्ट ने ईडी की हिरासत में भेजा 4

आमने-सामने बैठाकर हो सकती है पूछताछ

आपको बता दें कि ईडी ने इससे पहले मंत्री बकिबुर रहमान के एक विश्वासपात्र को गिरफ्तार किया था जिसकी रिमांड इस सप्ताह खत्म होने वाली है. सूत्रों की मानें तो केंद्रीय एजेंसी मामले में घटनाक्रमों के बारे में दोनों का बयान जानने के लिए उन्हें आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है. भ्रष्टाचार के मामलों के संबंध में केंद्रीय एजेंसी द्वारा टीएमसी के एक कैबिनेट मंत्री को पकड़े जाने के बाद मलिक की गिरफ्तारी इस तरह की दूसरी घटना है. पिछले साल राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने स्कूल भर्ती घोटाला से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया था.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें