25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Election 2023 : समर्थकों को टिकट नहीं मिलने से क्या नाराज हैं ज्योतिरादित्‍य सिंधिया? आया ये रिएक्शन

MP Election 2023 : ज्योतिरादित्‍य सिंधिया ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में 2023 में बीजेपी ही सरकार बनाएगी. यही नहीं लोकसभा चुनावों में बीजेपी ही जीतेगी. इन चुनावों में कांग्रेस कहीं नहीं टिक पाएगी. जानें टिकट बंटवारे को लेकर क्या कहा

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले बीजेपी प्रदेश में सक्रिय हो गयी है. रविवार को पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई की कार्यसमिति की बैठक ग्वालियर में हुई. इसके बाद बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्‍य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उम्मीदवारों के चयन पर भी अपनी बात रखी.

लोकसभा 2024 और मध्य प्रदेश विधानसभा 2023 के चुनाव पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि 2023 और 2024 में भाजपा का परचम प्रधानमंत्री और प्रदेश में शिवराज सिंह के नेतृत्व में लहराएगा. उन्होंने समर्थकों के टिकट कटने के दावों पर स्पष्ट लहजे में अपनी राय रखी और कहा कि कोई मेरा नहीं, कोई तेरा नहीं है…बीजेपी में जो भी हैं सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं. पार्टी में जो जीताऊ नेता और कार्यकर्ता हैं उनको ही टिकट दिया जा रहा है.

साथ ही ज्योतिरादित्‍य सिंधिया ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में 2023 में बीजेपी ही सरकार बनाएगी. यही नहीं लोकसभा चुनावों में बीजेपी ही जीतेगी. इन चुनावों में कांग्रेस कहीं नहीं टिक पाएगी.

Undefined
Mp election 2023 : समर्थकों को टिकट नहीं मिलने से क्या नाराज हैं ज्योतिरादित्‍य सिंधिया? आया ये रिएक्शन 3

रणवीर जाटव का टिकट कटने के बाद कांग्रेस हमलावर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस घोटालों की बात कर रही है. उसको पहले अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है. उसके कार्यकाल का इतिहास घोटालों से भरा नजर आता है. पीएम नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में 2023 में हमारी ही सरकार बनने वाली है. आपको बता दें कि रणवीर जाटव का टिकट कटने पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सिंधिया पर हमला किया था और कहा था कि सिंधिया जी जिनको साथ लेकर बीजेपी में गये थे, उनकी रक्षा करना भी उनका ही काम था, लेकिन वे उनकी रक्षा करते नहीं दिख रहे हैं.

Also Read: Explainer: ज्योतिरादित्य सिंधिया का क्रेज हो रहा है खत्म ? समर्थकों के बीजेपी छोड़ने के क्या हैं मायने

इधर, मध्य प्रदेश पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को परिवारवाद की राजनीति को ”जहर” करार देते हुए कांग्रेस पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के तहत किसी पार्टी और उसके नेतृत्व वाली सरकार पर नियंत्रण एक ही परिवार के हाथ में रहता है. शाह ने समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) पर परिवारवादी राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाया.

Also Read: ‘केजरीवाल सिर कटा देगा लेकिन एक-एक गारंटी पूरी करेगा’, जानें एमपी में क्या बोले ‘आप’ संयोजक

‘जातिवाद का जहर फैलाने’ का आरोप

बीजेपी नेता अमित शाह ने कांग्रेस पर 2015 के बाद से मध्य प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में ‘जातिवाद का जहर फैलाने’ के लिए ‘जाति आधारित आंदोलनों’ को प्रायोजित करने का भी आरोप लगाया’ उन्होंने इसे 2018 में एमपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार का कारण बताया. शाह प्रदेश की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए उक्त बातें कही. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने वर्ष 2003 से 2023 तक मध्य प्रदेश सरकार का ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी किया.

Undefined
Mp election 2023 : समर्थकों को टिकट नहीं मिलने से क्या नाराज हैं ज्योतिरादित्‍य सिंधिया? आया ये रिएक्शन 4
Also Read: किसने कहा था ‘हिंदी चीनी भाई-भाई’, राहुल गांधी पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का जोरदार हमला

आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल होकर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराने वाले विधायक समंदर पटेल की घर वापसी हो गयी है. समंदर पटेल ने पार्टी में वापसी करते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी में “घुटन” महसूस हो रही थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अपने विधानसभा क्षेत्र जावद से राजधानी भोपाल में बीजेपी के दफ़्तर में इस्तीफा देने के लिए ‘1200 गाड़ियों के काफ़िले’ के साथ पहुंचे थे. रिपोर्ट के मुताबिक़ पिछले तीन महीनों में तीन सिंधिया समर्थक इसी तरह शक्ति प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस का दामन थामते नजर आ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें