Loading election data...

ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला राज्यसभा का टिकट, भाजपा ने जारी किये 9 उम्मीदवारों के नाम

BJP ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी की ओर से जारी सूची में आज ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर पार्टी में शामिल हुए युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.

By KumarVishwat Sen | March 11, 2020 6:21 PM

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने नौ उम्मीदवारों के नामों की सूची बुधवार को जारी कर दी है. इसमें आज ही कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल किये गये युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है.

पार्टी की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवारों की जारी सूची के अनुसार, जिन नौ राजनेताओं को टिकट दिया गया है, उनमें मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम से भुवनेश्वर कालीता, बिहार से विवेक ठाकुर, गुजरात से अभय भारद्वाज, गुजरात से ही रमीलाबेन बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसेंबा महाराजा, महाराष्ट्र उदयना राजे भोंसले और राजस्थान से राजेंद्र गेहलोत शामिल हैं.

बता दें कि होली के दिन यानी मंगलवार को शुरू नाटकीय घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल कर लिया गया है. इस दौरान बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि सिंधिया मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सबसे अधिक लोकप्रिय नेता थे. मध्य प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में नारा दिया था, ‘माफ करो, महाराज. हमारे नेता शिवराज.’

Next Article

Exit mobile version