राजनाथ से मिलने के बाद गृह मंत्री अमित शाह के पास पहुंचे सिंधिया, गर्मजोशी के साथ हुई मुलाकात

हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह से मुलाकात की

By Sameer Oraon | March 12, 2020 1:20 PM

हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह से मुलाकात की.

मुलाकात के बाद अमित शाह ने कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से मध्य प्रदेश के लोगों की सेवा करने के लिए बीजेपी के संकल्प को और मजबूत करेगा. इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की.

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह को पार्टी में शामिल करने के बाद धन्यवाद देते हुए कहा था कि यह मेरी जिंदगी में महत्वपूर्ण मोड़ नहीं है, बल्कि पीएम मोदी जी के प्रेरणादायक नेतृत्व में सार्वजनिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखने का अवसर है.

सिंधिया के इस्तीफे के बाद उनके साथ 22 बागी विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गयी है.

भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद ही बीजेपी ने उसे राज्यसभा का उमीदवार बना दिया.

बता दें कि कुछ महीने पहले ही उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस नाम हटा दिया था. जिसके बाद से ही उनकी नाराजगी की सुगबुगाहट तेज हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version