महाराष्ट्र में क्या खिचड़ी पका रहे तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव? जानें, उद्धव-पवार से मुलाकात के मायने
के चंद्रशेखर राव ने कहा, ‘हमारी मुलाकात का अच्छा प्रतिफल जल्दी ही आपको देखने को मिलेगा. मैंने उद्धव जी को तेलंगाना आने का निमंत्रण दिया है.’
K Chandrasekhar Rao Meets Uddhav Thackery: देश में बदलाव के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के सुप्रीमो के चंद्रशेखर राव (Telangana CM K Chandrashekar Rao) ने रविवार (22 फरवरी 2022) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) से मुलाकात की. तेलंगाना राष्ट्र समिति के चीफ ने उद्धव ठाकरे को तेलंगाना आने का निमंत्रण दिया है.
सिल्वर ओक्स में शरद पवार से मिले चंद्रशेखर राव
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव महाराष्ट्र यात्रा के दौरान उद्धव ठाकरे और शरद पवार के अलावा कई अन्य बड़े नेताओं से भी मुलाकात की. यह इस बात का संकेत है कि चंद्रशेखर राव केंद्र सरका के खिलाफ कुछ खिचड़ी पकाने में जुटे हैं. उन्होंने खुद कहा है कि मुलाकात के बेहतरीन परिणाम जल्द ही सामने आयेंगे. उद्धव से मुलाकात करने के बाद चंद्रशेखर राव ने एनसीपी चीफ शरद पवार से उनके सिल्वर ओक्स आवास में भेंट की.
हिंदुत्व गलत राजनीति नहीं सिखाता- उद्धव ठाकरे
तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारा हिंदुत्व गलत राजनीति नहीं सिखाता. कुछ लोग सिर्फ अपने एजेंडा पर काम करते हैं. भले देश गर्त में चला जाये. हमें अपने देश को सही रास्ते पर ले जाना है. देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा, इस पर बाद में चर्चा कर लेंगे. हम आज बहुत से राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे.
Telangana CM K Chandrasekhar Rao meets NCP chief Sharad Pawar at the latter's Silver Oaks residence in Mumbai, Maharashtra, post his meeting with Maharashtra CM Uddhav Thackeray & other leaders at the CM's residence. pic.twitter.com/2Ydd4bfeRo
— ANI (@ANI) February 20, 2022
उद्धव-चंद्रशेखर राव की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
उद्धव ठाकरे ने के चंद्रशेखर राव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इसमें केसीआर ने कहा कि हमने देश के विकास के लिए कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. हमारे बीच सभी मुद्दों पर सहमति बन चुकी है. हम दोनों (केसीआर और उद्धव ठाकरे) भाई हैं, क्योंकि हमारे राज्य 1,000 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं.
महाराष्ट्र के साथ मिलकर करेंगे काम
केसीआर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से हम कालेश्वरम परियोजना को पूरा करेंगे. इससे तेलंगाना को काफी फायदा होगा. के चंद्रशेखर राव ने कहा कि हम महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर आगे भी काम करते रहेंगे.
मीटिंग के परिणाम जल्द देखने को मिलेंगे- के चंद्रशेखर राव
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने यह जानकारी दी. के चंद्रशेखर राव ने कहा, ‘हमारी मुलाकात का अच्छा प्रतिफल जल्दी ही आपको देखने को मिलेगा. मैंने उद्धव जी को तेलंगाना आने का निमंत्रण दिया है.’ बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
तेलंगाना के सीएम ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात के बाद केंद्र सरकार को जमकर कोसा. कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जितनी जल्दी हो सके, उन्हें अपनी नीतियों में बदलाव कर लेना चाहिए. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा.
Also Read: महाराष्ट्र: किरीट सोमैया-नारायण राणे पर बरसे शिव सेना नेता संजय राऊत- कहा, हम तुम्हारे ‘बाप’ हैं
संजय रऊत ने भाजपा के केंद्रीय नेताओं से कही थी ये बात
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि देश ने ऐसे कई उदाहरण देखे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर सरकार चला रही शिव सेना आये दिन केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाती रही है. इतना ही नहीं, केंद्र सरकार और केंद्र के मंत्रियों को शिव सेना के नेता एक्सपोज करने की धमकी भी देते रहते हैं.
You will get to see a good result of our meeting very soon. I invite Uddhav Ji to come to Telangana: Telangana CM K Chandrasekhar Rao after his meeting with Maharashtra CM Uddhav Thackery and other leaders, in Mumbai pic.twitter.com/VaDYb2UeQx
— ANI (@ANI) February 20, 2022
भाजपा के केंद्रीय नेताओं को दी थी शिव सेना ने चेतावनी
एक दिन पहले ही शिव सेना के राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को चेतावनी दी थी. शिव सेना के प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा था कि हमें डराने की कोशिश न करो. तुम्हारी कुंडली भी हमारे पास है. ये मत भूलो कि हम तुम्हारे ‘बाप’ हैं. इसका मतलब क्या होता है, तुम्हें अच्छी तरह से पता है. साथ ही किरीट सोमैया को कहा था कि शिव सेना उसे एक्सपोज कर देगी. संजय राऊत ने नारायण राणे से कहा था कि तुम केंद्र में मंत्री होगे, लेकिन ये महाराष्ट्र है. इसे मत भूलना.
Posted By: Mithilesh Jha