18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काबुल गुरुद्वारे में हथियारबंद लड़ाकों के घुसने पर बोले सुखबीर बादल, अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुद्दा उठाए सरकार

Taliban Fighters in Kabul Gurudwara काबुल स्थित गुरुद्वारे में हथियारों के साथ तालिबानी लड़ाकों के घुसने पर शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कड़ी आपत्ति जताई है. शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भारत सरकार को इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने को कहा है.

Taliban Fighters in Kabul Gurudwara काबुल स्थित गुरुद्वारे में हथियारों के साथ तालिबानी लड़ाकों के घुसने पर शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कड़ी आपत्ति जताई है. शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भारत सरकार को इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने को कहा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. भारत सरकार को इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाना चाहिए कि सिखों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमला किया जा रहा है. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि तालिबान को मान्यता देने की बात चल रही है. अफगानिस्तान एक ऐसा देश है जहां अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. इस बात को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जाना चाहिए कि तालिबान को मान्यता नहीं मिलें.

बता दें कि तालिबान के लड़ाके पिछले दस दिनों में दूसरी बार काबुल स्थित गुरुद्वारे में हथियारों के साथ घुसे हैं. स्थानीय सिख लोगों ने इस बारे में जानकारी दी है. खबरों की मुताबिक, शुक्रवार को हथियारों के साथ लड़ाके गुरुद्वारा में घुसे और फिर तलाशी ली. लोगों का कहना है कि तालीबन के लड़ाके गुरुद्वारे में घुसने के साथ ही लोगों को डराया धमकाया. दावा किया गया कि गुरुद्वारा में हथियार छुपाए गए हैं. इससे पहले पांच अक्टूबर को भी हथियारबंद तालिबान के लड़ाके गुरुद्वारे में घुस गए थे. सीसीटीवी कैमरों को तोड़ फोड़ दिया था और गार्डो को धमकाया था.

Also Read: Lakhbir Singh Murder Case: सिंघु बॉर्डर खाली करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, जल्द सुनवाई की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें