17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kacha Badam का पाकिस्तानी वर्जन हुआ वायरल, ‘रोजा रखूंगा’ सुनकर भड़के लोग

Kacha Badam Pakistani Version काचा बादाम गाने का अब पाकिस्तानी वर्जन सामने आया है और इसके बोल में 'रोजा रखूंगा' और 'रमजान' का इस्तेमाल किया गया है. लेकिन, गाना सामने आते ही इसे सुनकर लोग भड़क गए है.

Kacha Badam Pakistani Version काचा बादाम गाने का अब पाकिस्तानी वर्जन सामने आया है और इसके बोल में ‘रोजा रखूंगा’ और ‘रमजान’ का इस्तेमाल किया गया है. लेकिन, गाना सामने आते ही इसे सुनकर लोग भड़क गए है. जिस पाकिस्तानी यूट्यूबर ने ये गाना अपलोड किया है, वो सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहा है.

रातों रात फेमस हुए थे भुबन बादायकर

बता दें कि मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर (Bhuban Badyakar) रातों रात फेमस हो गए थे. दरअसल, उनका गाना काचा बादाम (Kacha Badam) हर जगह खूब वायरल हुआ. बॉलिवुड सिलेब्स ने भी इस पर खूब रील्स बनाए. अब इस गाने का पाकिस्तानी वर्जन (Kacha Badam Pakistani Version) आया है, जिसके बोल हैं, रोजा रखूंगा मैं तो रोजा रखूंगा, रमजान आया रमजान. गाने में बच्चों को रोजा रखने की हिदायत दी जा रही है. अब इस गाना के सामने आने के बाद पाकिस्तानी यूट्यूबर यासिर सोहरवर्दी (Yasir Soharwardi) को ट्रोल किया जा रहा है.

7 अप्रैल को अपलोड हुआ कच्चा बादाम का पाकिस्तानी वर्जन

यूट्यूबर यासिर सोहरवर्दी ने 7 अप्रैल को कच्चा बादाम के इस पाकिस्तानी वर्जन गाने का वीडियो यूट्यूब पर Hunain Raza Production नाम के चैनल पर अपलोड किया था. गाने सामने आने के बाद कुछ लोगों ने जहां इस गाने की तारीफ की, तो कई लोगों ने यासिर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, कुछ लोगों का कहना है कि रमजान के पवित्र महीने में इस गाने को रिलीज किया गया है. जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है.

यूजर्स दे रहे कुछ ऐसे कंमेंट्स

एक यूजर ने कच्चा बादाम के पाकिस्तानी वर्जन पर कहा, मैंने अभी वीडियो देखा. यार हद होती है, कच्चा बादाम का रोजा रखूंगा. क्या मुसीबत है यार सीरियसली. मैं 50 किलो का हूं. 10 किलो गुस्से से उतर गए मेरे. एक यूजर ने सवाल पूछा, इस तरह धर्म का इस्तेमाल करते हैं? फिलहाल, यूट्यूब पर कमेंट सेक्शन को ऑफ कर दिया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसके क्लिप वायरल हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें