कैलाश विजयवर्गीय के ‘शूर्पणखा’ वाले बयान पर बवाल, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा कि पार्टी दो-तीन दिन इंतजार करेगी और अगर विजयवर्गीय माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ इंदौर में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी.

By ArbindKumar Mishra | April 8, 2023 10:23 PM
an image

गंदे कपड़े पहनकर बाहर निकलने वाली लड़कियों के शूर्पणखा लगने संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान के विरोध में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में प्रदर्शन किया. इंदौर शहर में कांग्रेस के महिला प्रकोष्ठ ने रजवाड़ा इलाके में प्रदर्शन किया और विजयवर्गीय के पुतले को आग लगाने की कोशिश करते हुए कहा कि उनमें महिलाओं के प्रति कोई सम्मान नहीं है.

विजयवर्गीय के बंगले के सामने ‘बेशरम के फूल’ लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

भोपाल में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय के बंगले के सामने ‘बेशरम के फूल’ लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा कि पार्टी दो-तीन दिन इंतजार करेगी और अगर विजयवर्गीय माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ इंदौर में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी.

शिवराज चौहान पर भी कांग्रेस ने साधा निशाना

प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि अपने आप को मध्य प्रदेश में लाड़ली किशोरियों का मामा और लाड़ली बहनों का भाई कहने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार के राज में विजयवर्गीय ने महिलाओं का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि अगर विजयवर्गीय में तनिक भी शर्म है तो वह माफी मांगे. उन्होंने कहा कि महिलाओं की तुलना शूर्पणखा से करना अत्यंत अशोभनीय, अनुचित, शर्मनाक और दूषित मानसिकता का परिचायक है.

Also Read: ‘गटर से निकलकर नाले में गिरे कन्हैया कुमार’ बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कसा तंज

कैलाश विजयवर्गीय ने क्या दिया था बयान

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था, मैं रात में जब (बाहर) निकलता हूं और पढे़-लिखे नौजवानों और बच्चों को (नशे में) झूमते हुए देखता हूं, तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि (गाड़ी से) उतरकर इनको पांच-सात लगाकर नशा उतार दूं. हम महिलाओं को देवी बोलते हैं, लेकिन लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता, बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं.

Exit mobile version