Kal Ka Mausam : झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें दिल्ली-मुंबई सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Kal Ka Mausam : मुंबई में बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली में तेज बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया. जानें बुधवार को कैसा रहेगा मौसम का हाल
Kal Ka Mausam : दिल्ली में मंगलवार की सुबह भारी बारिश हुई जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी लेकर दिल्ली से हो कर गुजर रहे मॉनसून ट्रफ की ओर जा रहीं हैं. इसके अलावा स्थानीय कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से जुड़ी ठंडी, शुष्क हवा गर्म, नम मॉनसून हवाओं के साथ मिल गई है, जिसके कारण दिल्ली में तेज बारिश देखने को मिल रही है. विभाग के अनुसार अभी 26 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा. दिल्ली में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश बुधवार को भी हो सकती है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
राजस्थान में भारी बारिश
राजस्थान के विभिन्न जिलों में मानसून की बारिश का दौर जारी है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम वर्षा हुई. अलवर जिले में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश हुई. बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रह सकता है.
मुंबई के लोगों को मिली उमस से राहत
मुंबई में अगस्त की शुरुआत से मौसम शुष्क रहने के बाद मंगलवार सुबह बारिश का फिर दौर लौट आया, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. पिछले कई दिनों से शहर में तेज धूप खिली हुई थी, जिसके बाद बारिश होने से तापमान में गिरावट हुई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान शहर और उपनगरों में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और गरज के साथ बौछारें पड़ने एवं हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.
यूपी में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के कई हिस्सों में 22 अगस्त तक अच्छी बारिश हो सकती है. इसके बाद मानसून पर ब्रेक लग सकता है. 20 अगस्त को चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, वाराणसी में बारिश के आसार हैं. इसके अलावा सोमभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, अमेठी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या में बारिश की संभावना है.
झारखंड में होगी बारिश
झारखंड में मॉनसून सक्रिय है जिसका असर भी नजर आ रहा है. 21 से 23 अगस्त तक राजधानी रांची और आसपास के अन्य भागों में बारिश का अनुमान है. 21 अगस्त को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों (पलामू प्रमंडल) में भी कई स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. 22 और 23 अगस्त को झारखंड के दक्षिणी (कोल्हान) तथा मध्य (राजधानी रांची और आसपास के जिलों) में कई स्थानों पर अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.
Read Also : Jharkhand Weather: झारखंड में आज भारी बारिश की चेतावनी, 21 अगस्त को पलामू प्रमंडल में जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट
बिहार में होगी सामान्य से मध्यम बारिश
बिहार से मॉनसून ट्रफ के न गुजरने के बाद भी सामान्य से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. 21 अगस्त को को सूबे के करीब सभी इलाकों में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं.