Weather Updates: राजस्थान में होगी भारी बारिश, जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Kal ka Mausam : राजस्थान में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | August 23, 2024 2:28 PM
an image

Kal ka Mausam : दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान व्यक्त किया है. विभाग के अनुसार, शनिवार को राजधानी में आसमान में बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. यहां बारिश का सिलसिला अगस्त के अंतिम सप्ताह में भी जारी रहेगा. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather updates: राजस्थान में होगी भारी बारिश, जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 3

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान

राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में राज्य के अनेक हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. विभाग के अनुसार, एक मौसमी तंत्र के असर से पूर्वी राजस्थान के अनेक हिस्सों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रह सकता है. राजधानी जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. कोटा, उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

झारखंड में होगी बारिश

झारखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से सोमवार तक झारखंड में बारिश देखने को मिल सकती है. 23, 24, 25 और 26 अगस्त को अलग-अलग हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान है. राज्य में कुछ जगहों पर गरज के साथ वज्रपात भी होने की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.

Read Also : Bihar Weather: बिहार का मौसम बिगड़ने वाला है, अगले 3 घंटे के अंदर इन जिलों में होगी बारिश, अलर्ट जारी…

बिहार में होगी बारिश

बिहार में बारिश की संभावना है. 23 और 24 अगस्त को राज्य के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं. बंगलादेश और पूर्वोत्तर बिहार के ऊपर बने कम दबाव की वजह से पूर्वी भारत में एक सिस्टम एक्टिव है. जिससे बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है.आइएमडी, पटना ने बताया कि बिहार में अगले 48 घंटे अच्छी बारिश के संकेत हैं.

इन राज्यों में हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश

मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट वेदर के अनुसार, शनिवार को ओडिशा, मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Weather updates: राजस्थान में होगी भारी बारिश, जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 4

यहां हल्की बारिश की संभावना

स्काइमेट वेदर के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, सौराष्ट्र और कच्छ, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश की संभावना है.

Exit mobile version