Kal Ka Mausam : बिहार-झारखंड को कब से मिलेगी ठंड से राहत? आया मौसम अपडेट
Kal Ka Mausam : दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर जारी है. झारखंड-बिहार के लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना है. जानें मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी?
Kal Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं. शीतलहर की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. पहाड़ों में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है. दिल्ली में ठिठुरने बढ़ चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार सुबह नरेला में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आने वाले दिनों में तापमान में कोई बड़ी गिरावट का अनुमान व्यक्त नहीं किया गया है. अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
बिहार में ठंड से मिलेगी राहत
बिहार में रविवार को भी ठंड का असर नजर आया. सोमवार से सूबे में सर्द हवाओं के रुख बदलने की संभावना है. मौसम में इससे थोड़ी गर्मी आयेगी. मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार से तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है. उत्तर-पश्चिमी हवा की जगह अब पुरवा हवा चलने की संभावना है. इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है.
झारखंड में तापमान में मामूली वृद्धि होगी
मौसम विभाग ने झारखंड के कुछ हिस्सों में शीतलहर की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को रांची समेत राज्य के विभिन्न भागों में ठंड का दौर जारी रहेगा. वहीं सोमवार से तापमान में मामूली वृद्धि होने का अनुमान है.
Read Also : Kal Ka Mausam: सोमवार से बदलेगा सर्द हवाओं का रुख, बिहार के मौसम में आयेगी इस तारीख से थोड़ी गर्मी
यूपी में ठंड का कहर
यूपी में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. फिलहाल प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. 15 दिसंबर को सूबे के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं कोहरा नजर आ सकता है. प्रदेश में कहीं-कहीं पर शीत लहर जैसी स्थिति नजर आ सकती है.
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों तक मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर जारी रहेगी. यहां के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी.