Kal Ka Mausam : बिहार-झारखंड में और गिरेगा पारा, यहां शीतलहर का अलर्ट
Kal Ka Mausam: बिहार और झारखंड के लोगों को अभी ठंढ़ से राहत नहीं मिलने जा रही है. मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है.
Kal Ka Mausam: पहाड़ों पर जारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने बताया, 13 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके बाद तापमान में मामूली बढ़त रिकॉर्ड की जा सकती है. हालांकि, फिर कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 4 डिग्री और 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है.
यूपी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
यूपी में हिमालय में हो रही बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. प्रदेश के 12 जिलों में पारा 7 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया. अयोध्या का न्यूनतम तापमान बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो प्रदेश में इस सीजन का सबसे कम पारा रहा है. मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक ठंड के प्रकोप को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिमी हवाएं तेजी से चलेंगी, जिससे दिन और रात के तापमान में कमी आ सकती है.
झारखंड में और गिरेगा पारा
झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद ठंड बढ़ चुकी है. राजधानी रांची का तापमान करीब 4 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर चुका है. प्रदेश के लोगों को जबर्दस्त ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, रांची सहित झारखंड के अलग-अलग हिस्सों का पारा एक से दो डिग्री सेंटीग्रेड तक और गिरने की संभावना है. 15 दिसंबर तक राजधानी का न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
बिहार में ठिठुरन बढ़ेगी
बिहार में ठिठुरन बढ़ चुकी है. पछुआ हवा की वजह से तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सर्द उत्तर पश्चिमी हवा के असर की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी. कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
तमिलनाडु में बारिश की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान लद्दाख, और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल, और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. हरियाणा, दिल्ली, और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है.