Kal Ka Mausam: दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहने की संभावना है और शहर में न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी में मंगलवार को हल्की बारिश के आसार हैं. बुधवार को कुछ ज्यादा बारिश हो सकती है. गुरुवार तक बारिश के बाद आसमान से बादल छटने लगेंगे. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
झारखंड में अभी और होगी बारिश
झारखंड में लगातार बारिश के बीच मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है और ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार और अन्य जिलों सहित उत्तर-पश्चिमी भागों के लिए सोमवार को भारी से अत्यधिक भारी वर्षा का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. यह मौसम प्रणाली धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ रही है और अगले 24 घंटों में इसके झारखंड को पार करने की संभावना है. मंगलवार को वर्षा में कमी आएगी. मंगलवार को झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
बंगाल में भारी बारिश
पश्चिम बंगाल में गहरा दबाव क्षेत्र बनने के कारण सोमवार को राजधानी कोलकाता सहित राज्य के दक्षिणी हिस्से में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हुई. गांगेय पश्चिम बंगाल पर बना गहरा दबाव धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया. आईएमडी ने बताया कि अगले 12 घंटों में इसके धीरे-धीरे गांगेय पश्चिम बंगाल में आगे बढ़ने तथा कमजोर होने की संभावना है. इसके बाद मौसम प्रणाली झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की दिशा में बढ़ जाएगी.
बिहार में बारिश के आसार
बिहार का मौसम खुशनुमा नजर आ रहा है. सूबे के ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. मानसून ट्रफ और दूसरी मौसमी परिस्थितियों के कारण अगले 48 घंटे बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में अच्छी बारिश का पूर्वानमान व्यक्त किया गया है. मुख्य रूप से दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व बिहार में बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर ठनका गिरने की भी आशंका व्यक्त की गई है.
Read Also : झारखंड, बंगाल, ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग में होगी बारिश
छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तर छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग के जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. इससे सटे एक-दो जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की भी संभावना है. सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों के लिए 24 से लेकर 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश में होगी भारी बारिश
मध्य प्रदेश में एकबार फिर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 16 सितंबर से मौसम ज्यादा खराब होने के आसार हैं. खासकर पूर्वी एमपी में जोरदार बारिश के आसार हैं. 16, 17 और 18 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है. 19 सितंबर से जोरदार बारिश से राहत मिलनी शुरू होगी.
यूपी का मौसम
मौसम विभाग ने कहा है कि 16 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में तेज तो कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. विभाग ने ये भी बताया है कि 18 सितंबर के बाद यूपी में कुछ दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है.