Kal Ka Mausam : दिल्ली में होगी बारिश, राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, मौसम विभाग का आया अलर्ट
Kal Ka Mausam : दिल्ली में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने जानें क्या दी जानकारी.
Kal Ka Mausam : दिल्ली में शीतलहर का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो इस समय के सामान्य तापमान से 2.2 डिग्री अधिक है. राजधानी में घने कोहरे की वजह से ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. 14 जनवरी को कोहरा छाया रहेगा. वहीं, 15 और 16 जनवरी को दिल्ली में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 और 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है.
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी
राजस्थान के अनेक इलाकों में सोमवार की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. यहां कड़ाके की सर्दी का कहर भी जारी है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, सोमवार को सुबह तक बीते चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में कई जगह हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. सर्द हवाओं के चलते इस दौरान कई जगह कोल्ड डे रहा. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अभी मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
कश्मीर में ठंड से राहत नहीं
समूचे कश्मीर में आसमान साफ रहा, हालांकि पारे में गिरावट देखने को नहीं मिली. पहलगाम शून्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ घाटी में सबसे ठंडा स्थान बना रहा. विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक घाटी में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. घाटी में 18 जनवरी तक मुख्यत: बादल छाए रहने का अनुमान है, हालांकि इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा. 15 और 16 जनवरी को ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है.
पंजाब-हरियाणा में ठंड का प्रकोप
पंजाब और हरियाणा में सोमवार को ठंड के प्रकोप में कोई कमी नहीं आई. अमृतसर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अभी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार, 15 से 18 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ बर्फबारी हो सकती है. 15 से 18 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 15 से 17 जनवरी को उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं. 15-16 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. 13 से 16 जनवरी को तमिलनाडु, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण आंध्र प्रदेश, और केरल के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है. 15 जनवरी को तमिलनाडु और दक्षिणी केरल में भारी बारिश के आसार हैं.