Kal Ka Mausam: यूपी-दिल्ली-बिहार समेत 15 राज्यों में झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Kal Ka Mausam: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड सहित 15 राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

By Aman Kumar Pandey | August 21, 2024 3:05 PM
an image

Kal Ka Mausam: उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी दिल्ली में लगभग हर दिन अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले एक से दो दिनों के बीच नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, यूपी, बिहार और केरल में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?

दिल्ली-एनसीआर में अगले एक से दो दिन सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 

यूपी मौसम ( UP Weather)

IMD के अनुसार अगले 2 से 3 दिन उत्तर प्रदेश के कई जिलों, जैसे गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, नोएडा और अयोध्या में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, साथ ही गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। 

बिहार के 4 जिलों में भारी बारिश (Bihar Weather)

मौसम विभाग की मुताबिक बिहार के चार जिलों जिसमें रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर और गया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

किन राज्यों में बारिश (Weather Update)

मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, झारखंड, असम, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, लद्दाख, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी बारिश की संभावना है।

Exit mobile version