Table of Contents
Kal Ka Mausam : दिल्ली में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार तथा शनिवार को आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है. रविवार को घने कोहरे का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया गया है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 और 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
कश्मीर में भीषण शीतलहर
पूरे कश्मीर में भीषण शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. इस क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव नजर आ सकता है. कश्मीर घाटी में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ शुक्रवार दोपहर से शनिवार दोपहर तक जम्मू-कश्मीर के मौसम को प्रभावित कर सकता है. ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. 29, 30 और 31 दिसंबर को मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. वहीं एक से चार जनवरी तक कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है.
राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में हो सकती है बारिश
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट वेदर के अनुसार, 27 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं.
Read Also : Weather Forecast: ठंड और बर्फबारी के बीच इन राज्यों में बारिश, जानिए अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम देखें वीडियो
छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. ओडिशा, पूर्वोत्तर गुजरात और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में दिन में ज्यादा ठंड लग सकती है. पश्चिमी हिमालय और पंजाब के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बन सकती है.
राजस्थान में ओलावृष्टि का अनुमान
राजस्थान के अधिकतर इलाके भीषण ठंड की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने राज्य में कई जगह बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है. मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसकी वजह से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसका सबसे अधिक असर 27 दिसंबर को रह सकता है. 28 दिसंबर को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. राज्य के शेष भाग में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा.