13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kal Ka Mausam: उत्तर भारत में सिरहन वाली सर्दी, शीतलहर की वार्निंग, इन राज्यों में बारिश बढ़ा सकती है परेशानी

Kal Ka Mausam: देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ आई है. कई राज्य शीतलहर की चपेट में हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 दिसंबर तक शीतलहर का दौर जारी रहेगा. वहीं कई राज्यों में घना कोहरा भी छाया रहेगा.

Kal Ka Mausam: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके कारण आने वाले दिनों में मौसम के तेवर और तल्ख हो सकते हैं. एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय इलाके को प्रभावित कर रहा है. इसके कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में बदलाव हो सकता है.

उत्तर भारत में ठंड बढ़ेगा

मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिम विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में ठंड बढ़ सकता है. दिल्ली, राजस्थान, यूपी, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों का तापमान गिर गया है. सर्द हवाओं के कारण सिरहन वाली सर्दी पड़ रही है.

शीतलहर का जारी रहेगा दौरा

उत्तर भारत में शीतलहर का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, गुजरात समेत कई और राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में 19 से लेकर 21 दिसंबर के दौरान शीतलहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर 22 दिसंबर तक शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर चलने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब के अलग-अलग स्थानों में भी 22 दिसंबर तक शीतलहर चल सकती है.

सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

सर्द हवाओं ने राजस्थान के कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है. बीते चौबीस घंटों में कई इलाकों में शीतलहर दर्ज की गई है. सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा संगरिया में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री, चूरू में 3.5 डिग्री, सिरोही में 4.7 डिग्री, बीकानेर में 4.8 डिग्री, जैसलमेर में 7.2 डिग्री व गंगानगर, नागौर तथा अलवर में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली समेत इन राज्यों में कोहरे का प्रकोप

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके अलावा घान कोहरा भी छा रहा है. दिल्ली के अलावा हरियाणा में भी घना कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है के इस सप्ताह तक हरियाणा को कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है. बिहार झारखंड समेत कई और राज्यों में 22 दिसंबर तक ठंड के साथ घना कोहरा जमने के आसार हैं.

बिहार-झारखंड का मौसम

बिहार में अगले एक दो दिनों तक ठंड से राहत की उम्मीद है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. इस बीच कई जिलों में सुबह और शाम कोहरा छाया रहेगा. मौसम विशेषज्ञों ने कहा है कि पहाड़ों पर बर्फबारी रुकने से ठंडी हवाओं का प्रवाह कम हुआ है. इस कारण तापमान में थोड़ा इजाफा हुआ है. झारखंड में भी ठंड से बुरा हाल है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदल सकता है. 20 और 21 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. 21 के बाद से ठंड में फिर से बढ़ोतरी होगी और कई इलाकों में धुंध छाई रहेगी.

कहां होगी बारिश

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, तटीय तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों पर बारिश का दौर जारी रहेगा. कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कल यानी 20 दिसंबर को ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Also Read: Kal Ka Mausam : झारखंड में होगी बारिश, यूपी-दिल्ली में घना कोहरा, जानें मौसम का हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें