Weather Forecast: भारी बारिश से बेहाल मुंबई, दिल्ली-यूपी में भी राहत नहीं, जानिए अपने शहर का मौसम

Kal ka Mausam: उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून पूरी तरह एक्टिव है. भारी बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ के हालात हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन से पांच दिनों दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा.

By Pritish Sahay | July 9, 2024 6:00 AM

Kal ka Mausam: देश में मानसून जमकर बरस रहा है. सोमवार को देश के कई हिस्सों में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. सबसे ज्यादा बेहाल मुंबई हो रहा है. बारिश के कारण पूरे मुंबई में तबाही का मंजर है. लोकल ट्रेन से लेकर रेल सेवाएं और उड़ान संचालन पूरी तरह प्रभावित हुआ है. वहीं जलजमाव से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. असम भी भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. करीब 24 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. उत्तर भारत में भी कई राज्यों में आफत की बरसात हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है.

दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
देश की राजधानी दिल्ली में तेज बारिश तो नहीं हो रही लेकिन पूरे दिल्ली एनसीआर में बादलों का डेरा है. आईएमडी ने अपनी बुलेटिन में कहा है कि दिल्ली एनसीआर में 9 जुलाई तक हल्की बारिश और बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में बारिश में तेजी आ सकती है.

यूपी में कई इलाकों में बाढ़
उत्तर प्रदेश में मानसून के पूरी तरह एक्टिव है. भारी बारिश और उत्तराखंड से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं. पीलीभीत, लखीमपुर, कुशीनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और गोंडा जिलों के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम 32 नौकाओं की मदद से राहत कार्यों में जुटी है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के कई इलाकों में 11 जुलाई तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.

महाराष्ट्र में भारी बारिश
मुंबई के अलावा थाणे में भी भारी बारिश हो रही है. ठाणे में एक पहाड़ी पर भूस्खलन के कारण चार मकानों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. नगर निकाय अधिकारियों ने बताया कि 54 लोगों को उनके घरों में पानी भर जाने के बाद बचाया गया. इसके अलावा गोवा में भी तीन दिनों से बारिश हो रही है. जिससे तटीय राज्य के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए.

उत्तराखंड में जारी है बारिश का दौर
उत्तराखंड के कई हिस्सों में बीते दिनों से बारिश का दौर जारी है. सोमवार को भी जमकर बरसात हुई. तेज बारिश के कारण कुमाऊं क्षेत्र की नदियां उफान पर हैं, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों के कई गांवों में भारी जलभराव हो गया है. सैकड़ों ग्रामीण सड़कों में यातायात नहीं हो पा रहा है.

इन राज्यों में कल होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. उत्तर बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, दक्षिण ओडिशा, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, राजस्थान, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Also Read: ‘मणिपुर आएं पीएम मोदी’, हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा के बाद आया राहुल गांधी का बड़ा रिएक्शन

Next Article

Exit mobile version