Kal Ka Mausam : दिल्ली में चलेगी तेज हवा, इन राज्यों में बारिश के आसार
Kal Ka Mausam : दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. झारखंड के तापमान में अब बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. जानें मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी.
Kal Ka Mausam : दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत तापमान से 1.8 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. विभाग के अनुसार, शुक्रवार को सुबह में हल्का धुंध देखने को मिल सकता है. दिन में 25 से 30 किलोमीटर/ घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. 14 फरवरी को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25-27 और 9-10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है.
झारखंड में अब बढ़ेगा तापमान
झारखंड में अगले 5 दिन तक मौसम में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. इस संबंध में रांची स्थित मौसम विभाग ने जानकारी दी है. विभाग ने कहा कि 18 फरवरी तक सुबह में कुछ धुंध रहेगा. इसके बाद आसमान साफ हो जाएगा. शुक्रवार को राज्य आ अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 और 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
इन राज्यों में होगी बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश का भी पूर्वानुमान है. सिक्किम, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ सकती है. उसके बाद धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी.
बिहार में चढ़ा पारा
बिहार में अब भीषण गर्मी पड़ने के संकेत मिल रहे हैं. तापमान में अचानक बड़ा बदलाव दिख रहा है. अभी से ही बिहार के आधा दर्जन जिलों का तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया है. दो दर्जन शहरों में पारा 5.2 डिग्री तक चढ़ चुका है. आने वाले दिनों में गर्मी भी बेहद खतरनाक पड़ने का पूर्वानुमान है.