Kal Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट
Kal Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है. इसकी वजह से कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जानें 29 जुलाई को कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
Kal Ka Mausam: दिल्ली में बारिश का दौर जारी है. 29 जुलाई को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. आकाश में बादल छाए रहेंगे. राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 डिग्री सेल्सियस और 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है जिसकी वजह से कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Odisha Weather : ओडिशा में बारिश की संभावना
ओडिशा में भारी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी क्षेत्र और इससे सटे उत्तरी ओडिशा के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से ओडिशा में 31 जुलाई तक भारी बारिश जारी रह सकती है. आईएमडी ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के चलने की भी चेतावनी दी है. क्योंझर, मयूरभंज और बालासोर में एक या दो स्थानों पर 29 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है. 31 जुलाई को क्योंझर, मयूरभंज, बालासोर के अलावा भद्रक और जाजपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
Jharkhand Weather : झारखंड में होगी बारिश, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है जिसका असर 30 और 31 जुलाई को झारखंड में देखने को मिल सकता है. 30 जुलाई को सूबे के दक्षिणी (कोल्हान) तथा मध्य (राजधानी रांची और आसपास के जिलों) क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. 31 जुलाई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी तथा उत्तर-पूर्वी हिस्से में कई स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है.
Read Also : Weather Today: उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश, ओडिशा सहित इन राज्यों के लिए आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
Bihar Weather : बिहार में कब से होगी बारिश?
बिहार के ज्यादातर इलाकों में बारिश का दौर थमा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, 29 जुलाई को उत्तर पश्चिम भाग के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण के अलावा गोपालगंज, सीवान और सारण में बारिश की संभावना है. 30 जुलाई को उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य और दक्षिण पश्चिम भाग के जिलों में भारी बारिश के आसार हैं.
पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट वेदर के अनुसार, 29 जुलाई को मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. वहीं केरल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
Chhattisgarh-MP Weather : छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार, 29 जुलाई को पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना के अलावा उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.