एसयूवी कार में विवाह स्थल पहुंचा काला जठेड़ी
![Kala Jatheri Wedding: गैंगस्टर दूल्हा, लेडी डॉन दुल्हन, हिस्ट्रीशीटर 'मैडम मिंज' से शादी के तुरंत बाद तिहाड़ पहुंचा काला जठेड़ी 1 Kala Jathedis Marriage 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Kala-Jathedis-marriage-3-1024x556.jpg)
Kala Jatheri Wedding: बताया जा रहा है कि संदीप उर्फ काला जठेड़ी हरियाणा के सोनीपत से एक एसयूवी कार में विवाह स्थल पर पहुंचा था. पुलिस ने द्वारका सेक्टर-3 के संतोष गार्डन इलाके में बैंक्वेट हॉल के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था की थी. संदीप के वकील ने 51000 रुपये में बारात बैंक्वेट हॉल बुक किया था.
दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर की आपराधिक छवि और उसके पिछले रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एक योजना बनाई थी. एक समय वांछित अपराधी और सात लाख रुपये के ईनामी रहे संदीप को अपनी शादी के लिए दिल्ली की एक अदालत से छह घंटे की पैरोल मिली थी. अनुराधा चौधरी के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
![Kala Jatheri Wedding: गैंगस्टर दूल्हा, लेडी डॉन दुल्हन, हिस्ट्रीशीटर 'मैडम मिंज' से शादी के तुरंत बाद तिहाड़ पहुंचा काला जठेड़ी 2 Kala Jathedis Marriage 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Kala-Jathedis-marriage-1-1024x576.jpg)
शादी में मीडिया वालों को कैमरे और मोबाइल फोन ले जाने की नहीं मिली इजाजत
बताया जा रहा है कि काला जठेड़ी की शादी समारोह में मीडिया वालों को कैमरे और मोबाइल फोन लेकर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी. बैंक्वेट हॉल के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
![Kala Jatheri Wedding: गैंगस्टर दूल्हा, लेडी डॉन दुल्हन, हिस्ट्रीशीटर 'मैडम मिंज' से शादी के तुरंत बाद तिहाड़ पहुंचा काला जठेड़ी 3 Kala Jathedis Marriage 4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Kala-Jathedis-marriage-4-1024x576.jpg)