Loading election data...

कालीचरण महाराज को महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी मामले में दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

कालीचरण महाराज को आज सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस ने मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया था. कालीचरण महाराज पर महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2021 6:45 AM

महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी मामले में रायपुर कोर्ट ने कालीचरण महाराज को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. आज गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कालीचरण महाराज को रायपुर कोर्ट के सामने पेश किया था.

कालीचरण महाराज को आज सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस ने मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया था. कालीचरण महाराज पर महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है.

कालीचरण महाराज को बृहस्पतिवार तड़के मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद दोनों राज्यों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ पुलिस ने जिस तरीके से की है‌ वह संघीय मर्यादा के खिलाफ है.

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिश्रा के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेता बताएं कि वह धार्मिक नेता की गिरफ्तारी पर खुश हैं या दुखी. कालीचरण महाराज को मध्यप्रदेश के खजुराहो शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया था.

कालीचरण महाराज पर रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्द बोलने के आरोप लगे हैं. कालीचरण ने अपने संबोधन में नाथूराम गोडसे की तारीफ भी की थी और कट्टर हिंदुत्व की बात की थी.

कालीचरण ने कहा था कि धर्म की रक्षा के लिए एक कट्टर हिंदू नेता को सरकार के मुखिया के तौर पर चुनना चाहिए. कालीचरण के इस बयान पर बवाल मच गया है और सभी राजनीतिक पार्टियों ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को निशाने पर लिया है.

Also Read: Omicron News in India LIVE: दिल्ली में 1313 नये केस, राजस्थान में 252, रांची में 246 पॉजिटिव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिंदू और कट्टर हिंदुत्व पर लगातार प्रहार कर रहे हैं और यह कह रहे हैं कि भाजपा सरकार कट्टर हिंदुत्व को बढ़ावा दे रही है जो देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रहा है. हालांकि राहुल गांधी के इस बयान पर भी खूब राजनीति हो रही है और हिंदू और हिंदुत्व को अलग किये जाने पर उनपर हमले हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version