उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गयी है. उन्हें बेचैनी की शिकायत के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भरती के बाद ही उनके सेहत की जांच डॉक्टरों ने शुरू कर दी है. कई तरह के टेस्ट किये गये हैं. कल्याण सिंह की तबीयत का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे हैं.
आरएमएल इंस्टिट्यूट से मिल रही खबरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है. प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिला है कि कल्याण सिंह के ब्लड यूरिया और सीरम क्रिएटिनिन सामान्य से ऊपर हैं.
Also Read: कम नहीं हो रही है टि्वटर की मुश्किलें, दिल्ली में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत दर्ज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल जाकर उनकी सेहत की जानकारी ली है. अस्पताल पहुंचकर उन्होंने डॉक्टरों से बात की है और हालचाल जाना है. डॉक्टरों को उन्होंने बेहतर इलाज करने के लिए निर्देश दिये हैं.
Also Read: कितनी कारगर है कोविशील्ड ? क्या आपको भी पड़ेगी बूस्टर शॉट की जरूरत
89 साल के कल्याण सिंह कोरोना संक्रमित भी हुए थे. पिछले साल सितंबर में वह संक्रमित हुए थे. संक्रमण का शिकार होने के बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. यहां हालात स्थिर होने के बाद कल्याण सिंह के परिजनों ने उन्हें कौशांबी के यशोदा अस्पताल में शिफ्ट कराय गया था एक महीने बाद उन्हें अस्पताल से छूट्टी मिल गयी थी