-
तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान कमल हासन की कार पर हमला
-
हासन चुनाव प्रचार के बाद होटल जा रहे थे
-
दिनाकरन की पार्टी और डीएमडीके मिलकर लड़ेगी तमिलनाडु चुनाव
Kamal Haasan News : तमिलनाडु के कांचीपुरम में मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के प्रमुख और एक्टर कमल हासन की कार पर हमला किया गया. जानकारी के अनुसार कमल हासन की कार पर रविवार को एक युवक ने कथित तौर पर हमला कर दिया. हालांकि इस हमले में किसी को कोई चोट नहीं आई.
बताया जा रहा है कि हासन चुनाव प्रचार के बाद यहां एक होटल जा रहे थे, तभी यह घटना हुई. पार्टी के एक नेता ने इस संबंध में जानकारी दी कि घटना में हासन को चोट नहीं लगी, हालांकि उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. एमएनएम के नेता एजी मौर्य ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी.
ट्वीट कर उन्होंने बताया कि हासन पर ‘‘हमले का प्रयास” करने वाले युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है. आरोपी युवक ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी. घटना के बाद एमएनएम के कुछ कार्यकर्ताओं और आम आदमी ने उसकी कथित तौर पर पिटाई कर दी. बाद में, उसे पुलिस अस्पताल पहुंचाया गया.
यहां चर्चा कर दें कि कमल हासन इन दिनों तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में बिजी हैं. वह जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. एक्टर आर सरथ कुमार की अगुवाई वाले दल एआईएसएमके और लोकसभा सदस्य परिवेन्धर के आईजेके (इंडिया जननायक काची) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही एमएनएम ने 234 सीटों में से 154 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है.
इधर तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की प्रतिद्वंद्वी अम्मा मक्कल मुनेत्र कझगम ने छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभिनेता से नेता बने विजयकांत नीत डीएमडीके के साथ सीट बंटवारे को रविवार को अंतिम रूप दे दिया और उसे 60 सीटें आवंटित की। समझौते के तहत, डीएमडीके विल्लीवक्कम, एगमोर (आरक्षित) और सोझिंगनल्लूर जैसे शहरी क्षेत्रों के अलावा तमिलनाडु के कई हिस्सों में चुनाव लड़ेंगी. डीएमडीके ने अन्नाद्रमुक से कम से कम 23 सीटों की मांग की थी, लेकिन उसके मना करने के बाद पार्टी ने उससे संबंध तोड़ लिया. अम्मा मक्कल मुनेत्र कझगम के शीर्ष नेता टीटीवी दिनाकरन ने कहा कि एएमएमके द्वारा पूर्व घोषित सीटों को अब डीएमडीके को सौंप दिया जाएगा.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar