Kamal Nath: कमलनाथ के साथ 23 विधायक बीजेपी में हो सकते हैं शामिल? समर्थक पहुंचे दिल्ली

Kamal Nath कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. इस बीच खबर है कि उनके समर्थक भी दिल्ली पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि कमलनाथ समर्थक करीब आधा दर्जन विधायक रविवार को दिल्ली पहुंच गये हैं. हालांकि कांग्रेस को अब […]

By ArbindKumar Mishra | February 18, 2024 8:11 PM

Kamal Nath कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. इस बीच खबर है कि उनके समर्थक भी दिल्ली पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि कमलनाथ समर्थक करीब आधा दर्जन विधायक रविवार को दिल्ली पहुंच गये हैं. हालांकि कांग्रेस को अब भी उम्मीद है कि कमलनाथ कांग्रेस को नहीं छोड़ रहे हैं और बीजेपी में शामिल होने की खबर को खारिज किया.

कमलनाथ पर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने खबर पर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा, मैं लगातार कमलनाथ के संपर्क में हूं, पार्टी नेतृत्व भी उनके संपर्क में है. कमल नाथ ने (अपनी राजनीतिक यात्रा) कांग्रेस के साथ शुरू की थी और उन्हें इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे के रूप में जाना जाता है. वह हमेशा कांग्रेस के साथ रहे हैं. उन्होंने केंद्र में मंत्री के रूप में कार्य किया है, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष रहे हैं और सीएम भी रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि वह पार्टी छोड़ेंगे.

कमलनाथ के बीजेपी में कोई जगह नहीं : कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय को कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने पर बयान देते हुए सुना जा सकता है. विजयवर्गीय ने साफ कह दिया कि कमलनाथ का मध्य प्रदेश बीजेपी में कोई जगह नहीं है. हालांकि उन्हें यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि अगर दिल्ली उनके बारे में कुछ सोचती है, तो बात अलग है.

कमलनाथ के साथ 23 विधायक बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने दावा किया कि कमलनाथ का धड़ा 23 विधायकों को अपने साथ लाने का प्रयत्न कर रहा है ताकि दल-बदल कानून उनपर लागू न हो. मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 66 विधायक हैं. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के वकील राकेश पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, एक तिहाई विधायकों के पाला बदल लेने की स्थिति में दलबदल कानून लागू नहीं होंगे. इसके पहले मार्च, 2020 में कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता ज्योतिदिरात्य सिंधिया और उनके कई समर्थक विधायक भाजपा में चले गये थे जिससे कमलनाथ की अगुवाई वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार गिर गयी थी.

एमपी में कांग्रेस की हार के बाद कमलनाथ को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाया गया

कमलनाथ छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद रह चुके हैं और फिलहाल वहां से वह विधायक हैं. गत नवंबर में हुए मप्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. इसके अलावा राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में भी पार्टी ने उनकी अनदेखी की. ऐसी खबर है कि कमलनाथ को इन्हीं बातों से नाराजगी है.

कमलनाथ के समर्थकों ने पार्टी पर लगाया अपमान करने का आरोप

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कमलनाथ के समर्थक दीपक सक्सेना ने छिंदवाड़ा में कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद जिस तरह उन्हें प्रदेश पार्टी अध्यक्ष पद से हटाया गया, उससे वह आहत हैं. सक्सेना ने कहा, हम चाहते हैं कि उन्हें पूरा सम्मान मिलना चाहिए. वह जो भी निर्णय लेंगे, हम उसमें उनके साथ रहेंगे. कमलनाथ के अन्य समर्थक और राज्य के पूर्व मंत्री विक्रम वर्मा ने अपने ‘एक्स’ प्रोफाइल पर ‘जय श्री राम’ लिखा. पूर्व सांसद वर्मा ने कहा, मैं कमलनाथ का अनुसरण करूंगा.

Next Article

Exit mobile version