‘टीनपाट टीवी और सुपारी बाज कलाकारों का समर्थन करना महाराष्ट्र के साथ बेईमानी’- कंगना रनौत से विवाद के बीच शिवसेना का बीजेपी पर हमला

Kangana ranaut mumbai, saamana editorial, Sanjay raut shivsena: कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जारी विवाद अब धीरे धीरे राजनीतिक रंग ले लिया है. शिवसेना ने कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने पर बीजेपी के खिलाफ हल्लाबोल दिया है. शिवसेना ने इस विवाद के पीछे बीजेपी का हाथ बताया है और शह देने के लिए जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में संपादकीय लिखकर बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने सामना के जरिए कहा है कि टीनपाट टीवी और सुपारी बाज कलाकारों का समर्थन करना महाराष्ट्र के साथ बेईमानी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2020 9:20 AM

मुंबई : कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जारी विवाद अब धीरे धीरे राजनीतिक रंग ले लिया है. शिवसेना ने कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने पर बीजेपी के खिलाफ हल्लाबोल दिया है. शिवसेना ने इस विवाद के पीछे बीजेपी का हाथ बताया है और शह देने के लिए जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में संपादकीय लिखकर बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने सामना के जरिए कहा है कि टीनपाट टीवी और सुपारी बाज कलाकारों का समर्थन करना महाराष्ट्र के साथ बेईमानी है.

शिवसेना ने मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय लेख में कहा है कि टीनपाट टीवी चैनलों और सुपारीबाज कलाकारों का समर्थन करना महाराष्ट्र के साथ बेईमानी है. जो लोग महाराष्ट्र के साथ बेईमानी करेंगे, उसे महाराष्ट्र की जनता कभी माफ नहीं करेगी. मराठा कभी अपना अपमान बर्दाश्त नहीं करते हैं.

सामना में लिखे लेख में कहा गया है कि हिंदुत्व और संस्कृत का धर्म और 106 शहीदों के त्याग का अपमान किया गया तथा ऐसा अपमान करके छत्रपति शिवराय के महाराष्ट्र पर नशे की पिचकारी फेंकने वाले व्यक्ति को केंद्र सरकार विशेष सुरक्षा की पालकी का सम्मान दे रही है. सम्मान देने वाली बीजेपी उन 106 शहीदों का अपमान कर रही है.

वहीं सीएम उद्धव ठाकरे को लेकर टीवी मीडिया में चल रहे बयानबाजी पर भी शिवसेना ने बयान दिया है. सामना में लिखा है कि सीएम के खिलाफ तुरतुरी वाला बयान अशोभनीय है. सीएम किसी एक दल के नहीं है. मुखपत्र में आगे लिखा है, ‘शिवसेना हमेशा से पदों का सम्मान करती है, अगर कोई पीएम पद पर भी अशोभनीय टिप्पणी करे तो पार्टी विरोध करेगी.’

कंगना के बयान पर मचा है बवाल– अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा मुंबई को लेकर दिए गए जक बयान के कारण बवाल मचा हुआ है. कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी, जिसके बाध शिवसेना और एनसीपी महाराष्ट्र में कंगना को एंट्री नहीं करने देने की धमकी दी थी. इसी बीच केंद्र सरकार ने कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा दे दी.

कंगना ने ट्वीट कर साधा निशाना– मुंबई आने से पहले अभिनेत्ररी कंगना रनौत ने ट्वीट किया है. कंगना ने ट्वीट कर लिखा, ‘रानी लक्ष्मीबाई के साहस,शौर्य और बलिदान को मैंने फ़िल्म के जरिए जिया है. दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्रा में आने से रोका जा रहा है मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूँगी ना डरूंगी, ना झुकूँगी. गलत के ख़िलाफ़ मुख़र होकर आवाज़ उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी.’

Also Read: मुंबई में एंट्री लेते ही आज क्या होगा कंगना के साथ? Y कैटेगरी की सिक्योरिटी में घूमेंगी या कर दी जाएंगी कोरेंटीन

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version