बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस पर चले बीएमसी के बुलडोजर मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है. दूसरी तरफ देश के साधु-संन्यासियों ने भी महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के साथ ही बीएमसी को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ स्थित आश्रम के स्वामी रामशंकर ने उद्धव सरकार के फैसले की कड़ी निंदा की है. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को संस्कृति मंत्रालय की जिम्मेदारी देने की मांग कर डाली है.
स्वामी रामशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में जिक्र किया है कि ‘मोदी सरकार को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के नारे को मजबूती देनी चाहिए. कंगना रनौत अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं. उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देना ही काफी नहीं है. उनको आगे बढ़ाना होगा. मोदी सरकार को कंगना रनौत को संस्कृति मंत्रालय का जिम्मा देना चाहिए. देश की संस्कृति के लिए कंगना काम कर सकती हैं. कंगना अपने करियर को दांव पर लगाकर अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही हैं.’
https://www.facebook.com/swamiramshankar/posts/2755211128056177
स्वामी रामशंकर को डिजिटल बाबा के नाम से भी जाना जाता है. स्वामी रामशंकर ने 2008 में गोरखपुर विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई पूरी करने के दौरान ही अयोध्या के लोमश आश्रम के महंत स्वामी शिवचरण दास महाराज से दीक्षा प्राप्त की थी. सोशल मीडिया पर स्वामी रामशंकर को डिजिटल बाबा के नाम से भी जाना जाता है. वो सोशल मीडिया के जरिए देश-विदेश के युवाओं को धर्म, आध्यात्म की जानकारी देते हैं. इसके अलावा डिजिटल बाबा विभिन्न राज्यों का भ्रमण करने के साथ प्रवचन भी देते हैं.
Today they have demolished my house tomorrow it will be yours, governments come and go when you normalise violent suppression of a voice it becomes the norm, today one person being burned at the stake tomorrow it will be jowhar of thousands,wake up now.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
खास बात यह है कि बीएमसी की कार्रवाई के बाद कंगना रनौत महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर लगातार हमले कर रही हैं. कंगना ने ट्वीट करके आरोप लगाया है कि ‘उनके घर को तोड़ने की धमकी भी दी जा रही है.’ दूसरी तरफ कंगना रनौत विवाद पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि ‘महाराष्ट्र सरकार का आचरण दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. हिमाचल प्रदेश की बेटी कंगना रनौत ने अपनी राय व्यक्त की है. जबकि, महाराष्ट्र सरकार बदले की भावना के तहत कार्रवाई कर रही है.’
Posted : Abhishek.