-
ट्विटर पर निजी जिंदगी की कहानी सुना रही कंगना
-
कहा- 15 साल की उम्र में पहली बागी राजपूत महिला बन गयी
-
कंगना को डॉक्टर बनाना चाहते थे उनके पापा
अभिनेत्री कंगना रनौत ट्वीट कर अपनी निजी जिंदगी की कहानी सुना रही है. कई ट्वीट कर कंगना ने कहा कि यह चिल्लर उद्योग सोचता है कि सफलता मेरे सिर चढ़ कर बोल रही है और वे मुझे ठीक कर सकते हैं. पर उन्हें नहीं मालूम की मैं हमेशा से ही बागी थी. हां सफलता के बाद ही मेरी आवाज मजबूत हुई और आज मैं राष्ट्र की सबसे प्रमुख आवाजों में से एक हूं. इतिहास गवाह है कि जिसने भी मुझे परेशान किया, मैंने उसकी जगह तय कर दी.
इसके साथ कंगना ने लिखा है कि मेरे पिता के पास राइफल और बंदूकों को लाइसेंस है. उन्होंने मुझें कभी डांटा नहीं पर गुस्साने पर चिल्लाते थे. इसके कारण मेरी पसलियां भी कांप जाती थी.अपने जवानी के दिनों में मेरे पापा अपने कॉलेज में गैंग युद्धों के लिए प्रसिद्ध थे, जिसने उन्हें एक गुंडा की प्रतिष्ठा दी. मैंने उनके साथ 15 साल की उम्र में लड़ाई की और घर छोड़ दिया. 15 साल की उम्र में मैं पहली बागी राजपूत महिला बन गयी.
इसके बाद कंगना ने बताया कि मेरे पापा मुझे मुझे दुनिया का सबसे अच्छा डॉक्टर बनाना चाहते थे, उन्होंने सोचा कि वह मुझे सबसे अच्छे संस्थानों में शिक्षा देकर एक क्रांतिकारी पापा बन रहे हैं, जब मैंने स्कूल जाने से इनकार कर दिया तो उन्होंने मुझे थप्पड़ मारने की कोशिश की, मैंने उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें कहा कि अगर तुम मुझे थप्पड़ मारोगे तो मैं तुम्हें थप्पड़ मारूंगी.
यह हमारे रिश्ते का अंत था, इसके बाद सब कुछ बदल गया था. उन्होंने मुझे देखा, फिर मेरी मां को देखा और कमरे से चले गये. मुझे पता था कि मैंने रेखा को पार कर लिया था और फिर मैने उन्हें कभी वापस नहीं पाया. लेकिन कोई केवल उस विस्तार की कल्पना कर सकता है जिसे मैं तोड़ने जा सकती हूं, क्योंकि मुझे कोई बंदी नहीं बना सकता है.
इससे पहले मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे द्वारा कंगना को नाचने गाने वाली कहे जाने पर कंगना के कांग्रेस विधायक पर जबरदस्त हमला किया था. उन्होने ट्वीट किया कि मैं दीपीका, कैटरीना या आलिया नहीं हूं..मैं इकलौती एक्ट्रेस हूं जिसने आइटम नंबर करने से इनकार किया है. बड़े हीरो के साथ काम करने से इनकार कर दिया है. मैं राजपूत महिला हूं हड्डियां तोड़ती हूं.
Also Read: भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने BSP के पूर्व सांसद अकबर डंपी पर लगाया बदसलूकी का आरोप, मामला पहुंचा थाने
Posted By: Pawan Singh