Kanhaiya Kumar : कन्हैया कुमार ने देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी पर कसा तंज, मिला करारा जवाब
Kanhaiya Kumar : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर जोरदार हमला किया. फडणवीस की ‘वोट धर्मयुद्ध’ टिप्प्णी को लेकर उन्होंने तंज कसा.
Kanhaiya Kumar : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पहले बयानों का दौर जारी है. इस क्रम में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का बयान सामने आया है. इसके बाद विवाद पैदा हो गया. उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के परिवार पर सीधा हमला किया. यहां तक की उनकी पत्नी को लेकर तंज कसा.
कन्हैया कुमार ने सवाल किया कि क्या आम लोग यह ‘धर्मयुद्ध’ लड़ेंगे, जबकि नेताओं के बच्चे इन सब से दूर विदेश में पढ़ाई करेंगे. यदि ‘धर्म’ की रक्षा करने की जरूरत है, तो हर कोई इसे मिलकर करेगा. उन्होंने नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर कांग्रेस के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए फडणवीस की पत्नी पर भी तंज कसा. कांग्रेस नेता ने कहा कि हम ‘धर्म’ की रक्षा के लिए लड़ेंगे जबकि उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम रील बनाएंगी.
कुछ दिन पहले एक रैली को संबोधित करते हुए देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में ‘वोट जिहाद’ हुआ. एक विशेष समुदाय के सदस्यों ने सुनिश्चित किया कि बीजेपी को उनके वोट न मिले. इसी ‘वोट धर्मयुद्ध’ से ‘वोट जिहाद’ का मुकाबला करने संबंधी उनकी टिप्पणी की आलोचना कन्हैया कुमार ने की. उन्होंने कहा कि अगर ‘धर्म’ की रक्षा करने की जरूरत है, तो हर कोई इसे मिलकर करेगा.
Read Also : कन्हैया कुमार दिल्ली में ‘आप’ की वजह से हारे लोकसभा चुनाव, कांग्रेस अब फूंक-फूंककर रखेगी कदम
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की प्रतिक्रिया कन्हैया कुमार के बयान पर आई. उन्होंने इसे हर मराठी महिला का अपमान बताया है. पूनावाला ने कन्हैया को संसद हमले के दोषी और आतंकवादी अफजल गुरु का समर्थक भी बता दिया है.
कन्हैया कुमार के बयान पर फडणवीस ने कहा कि पिछले 5 सालों से इन व्यक्तिगत हमलों को बर्दाश्त कर रहा हूं. महा विकास अघाड़ी ने मेरे खिलाफ जो नफरत भरा अभियान चलाया है. यह कोई नई बात नहीं है.