20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanhaiya Lal Murder Case: एनआईए ने दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत 11 लोगों के खिलाफ दाखिल किया चार्जशीट

Kanhaiya Lal Murder Case: उदयपुर में करीब 6 महीने पहले दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मामले में NIA ने गुरुवार को आरोपपत्र दाखिल कर दिया है. कन्हैया लाल की 28 जून को उनकी दुकान के भीतर एक धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी.

Kanhaiya Lal Murder Case: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने राजस्थान के उदयपुर में करीब 6 महीने पहले दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मामले में गुरुवार को आरोपपत्र दाखिल कर दिया है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एएनआई ने इस मामले में दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत 11 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया. बताते चलें कि 48 वर्षीय कन्हैया लाल की 28 जून को उनकी दुकान के भीतर एक धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने दावा किया कि उन्होंने इस्लाम के कथित अपमान का बदला लेने के लिए लाल की हत्या की थी.

दहशत पैदा करने के लिए किया गया था वीडियो का प्रसार

जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता के अनुसार, हत्या और इसके वीडियो का प्रसार देश भर में जनता के बीच दहशत और आतंक पैदा करने के लिए किया गया था. मामला शुरू में राजस्थान के उदयपुर जिले के धानमंडी पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और बाद में एनआईए द्वारा इसे फिर से दर्ज किया गया था. आरोपियों के खिलाफ जयपुर में एक विशेष एनआईए कोर्ट में आईपीसी, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया.

कराची के रहने वाले दोनों पाकिस्तानी नागरिक

प्रवक्ता ने बताया कि जांच से पता चला है कि आतंकवादी गिरोह-मॉड्यूल के रूप में काम कर रहे आरोपी व्यक्तियों ने बदला लेने की साजिश रची. उन्होंने कहा कि आरोपी कट्टरपंथी थे और भारत के भीतर और बाहर प्रसारित किए जा रहे ऑडियो, वीडियो व संदेशों से प्रेरणा लेते थे. एनआईए ने कहा कि आरोपियों ने घातक चाकू की व्यवस्था की और लाल की फेसबुक पोस्ट के जवाब में दिनदहाड़े उसकी हत्या कर दी. साथ ही उसकी दुकान में एक सहकर्मी पर हमला किया. आरोपपत्र में मामले में चार्जशीट किए गए लोगों में मोहम्मद रियाज अटारी, गौस मोहम्मद, मोहसिन खान, आसिफ हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फरहाद मोहम्मद शेख, मोहम्मद जावेद, मुस्लिम खान उर्फ मुस्लिम रजा और पाकिस्तानी नागरिक सलमान और अबू इब्राहिम शामिल हैं. दोनों पाकिस्तानी नागरिक कराची के रहने वाले हैं. मामले में आगे की जांच जारी है.

Also Read: Murder In Bundi: राजस्थान में महिला की सिर कुचलकर हत्या, पुलिस की जांच में हुआ ये खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें