Kanjhawala Case: कंझावला मौत मामले में गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, DCP भी तलब
कंझावला मौत मामले में गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है और पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है. सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश मंत्रालय ने दिया है.
कंझावला मौत मामले में गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है और पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है. सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश मंत्रालय ने दिया है. पांच पुलिसकर्मियों में तीन पीसीआर और दो पुलिस पिकेट पर तैनात थे. यही नहीं गृह मंत्रालय ने जांच अधिकारी को भी तलब किया है और उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिल्ली पुलिस आयुक्त को दिया है.
दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने जो रिपोर्ट दी थी, उसी के आधार पर गृह मंत्रालय ने यह निर्देश दिल्ली पुलिस आयुक्त को दिया है. मंत्रालय अंजली की मौत मामले में जिस तरह से जांच आगे बढ़ रही है, उससे भी नाराजगी जतायी है और दिल्ली पुलिस आयुक्त को जांच अधिकारी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी सुझाव दिया है.
आरोपी आशुतोष भारद्वाज की जमानत अर्जी खारिज
दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को कंझावला कांड में आरोपी आशुतोष भारद्वाज की जमानत अर्जी खारिज कर दी. कंझावला में 31 दिसंबर की देर रात को अंजली की स्कूटी को टक्कर मारे जाने के बाद उसे कार से 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था और उसकी मृत्यु हो गयी थी.
Kanjhawala death case | The MHA has also suggested the Delhi Police Commissioner to issue a show cause notice against the investigation officer, considering the lack of investigation.
— ANI (@ANI) January 12, 2023
कंझावला मौत मामले में पुलिस ने अबतक कुल सात लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में अबतक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमें दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को पहले गिरफ्तार किया था. बाद में दो और लोगों- आशुतोष व अंकुश खन्ना – को कथित तौर पर साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.
पीड़ित के परिजनों की हत्या का मामला दर्ज करने की मांग, प्रदर्शन किया
कंझावला मामले की पीड़ित अंजलि सिंह के परिजनों ने सुलतानपुरी थाने के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का एक समूह सुलतानपुरी थाने के बाहर धरने पर बैठा और मांग की कि मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए. सिंह के रिश्तेदारों ने इससे पहले भी थाने के बाहर प्रदर्शन किया था और आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग की थी. इधर दिल्ली में बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया.