17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंझावला केस: रात के एक बजे दोनों लड़कियों में हुआ झगड़ा, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

कंझावला हॉरर केस : रात एक बजे दोनों लड़कियों के बीच झगड़ा हुआ. मैनेजर ने कहा कि दोनों लड़कियां पहले भी होटल आतीं थीं. जानें होटल के मैनेजर ने क्या कहा

कंझावला डेथ केस का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें में मृतक युवती के साथ के एक अन्य लड़की नजर आ रही है, जो स्कूटी पर सवार थी. हादसे के वक्त वो मृतक के साथ थी. बताया जा रहा है कि वह घायल हो गयी और मौके से भाग गयी लेकिन मृतक का पैर कार में फंस गया जिसके बाद उसे घसीटा गया. जो CCTV फुटेज सामने आयी है उसकी पुष्टि पुलिस की है.

Also Read: कंझावला मामले में आया नया मोड़, एक्सीडेंट के वक्त स्कूटी पर थी एक और लड़की, सामने आया ये वीडियो

इस बीच होटल मैनेजर(वो होटल जहां से मृतिका और उसकी दोस्त निकले थे) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वो दोनों बहस कर रही थीं तो नाइट वाले मैनेजर ने उनको कहा कि लड़ो मत फिर वो नीचे जाकर लड़ने लगीं. नीचे जब वो लड़ रही थीं तो आस-पड़ोस वालों ने भी उन्हें रोका जिसके बाद वो स्कूटी पर बैठकर चली गयी.

बताया जा रहा है कि रात एक बजे दोनों लड़कियों के बीच झगड़ा हुआ. मैनेजर ने कहा कि दोनों लड़कियां पहले भी होटल आतीं थीं.

गृह मंत्रालय ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट

इस बीच गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से बाहरी दिल्ली के कंझावला में एक युवती की मौत के मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. वहीं, घटना को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. आपको बता दें कि बीस वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और उसे करीब 10-12 किलोमीटर तक घसीटा गया था.

जांच समिति का गठन

दिल्ली पुलिस ने विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है और उनसे जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है. एक अधिकारी ने कहा कि जांच समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद, दिल्ली पुलिस द्वारा गृह मंत्रालय को घटना पर अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने की उम्मीद है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मामले को लेकर कहा कि कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें