कंझावला मौत मामला: अरविंद केजरीवाल ने की पीड़िता की मां से बात, 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता की मां से फोन पर बात की. केजरीवाल ने कहा, मृतक महिला के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. हम सुनिश्चित करेंगे कि महिला को न्याय मिले. केजरीवाल ने ट्वीट किया और लिखा, पीड़िता की मां से बात हुई. बेटी को न्याय दिलवायेंगे.

By ArbindKumar Mishra | January 3, 2023 5:24 PM
an image

कंझावला में रविवार रात हुई घटना में जान गंवाने वाली युवती की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं होने की बात सामने आयी है. यौन उत्पीड़न के कोई सबूत नहीं मिले. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एक चिकित्सकीय बोर्ड ने लड़की के शव का पोस्टमॉर्टम किया. इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता की मां से बात की है और मुआवजे की घोषणा की.

पीड़िता की मां को 10 लाख रुपये का मुआवजा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता की मां से फोन पर बात की. केजरीवाल ने कहा, मृतक महिला के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. हम सुनिश्चित करेंगे कि महिला को न्याय मिले. केजरीवाल ने ट्वीट किया और लिखा, पीड़िता की मां से बात हुई. बेटी को न्याय दिलवायेंगे. बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे. केजरीवाल ने आगे लिखा, उनकी मां बीमार रहती हैं. उनका पूरा इलाज करवायेंगे. मुआवजे की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा, पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवजा देंगे. सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है. भविष्य में भी कोई जरूरत हुई तो हम पूरा करेंगे.

क्या है मामला

गौरतलब है कि कंझावला में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई. कंझावला में एक सड़क पर वह निर्वस्त्र अवस्था में पायी गयी. रविवार को हुई इस घटना में युवती की मौत हो गई थी. पुलिस ने कार में कथित तौर पर सवार पांच लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. सुल्तानपुरी की रहने वाली महिला एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में ‘पार्ट-टाइम’ काम करती थी और घटना के समय नये साल की पूर्व संध्या पर काम पर गई हुई थी.

Also Read: कंझावला मामले में आया नया मोड़, एक्सीडेंट के वक्त स्कूटी पर थी एक और लड़की, सामने आया ये वीडियो

दिल्ली पुलिस कंझावला वारदात में गवाहों के बयान दर्ज

कंझावला कांड में एक गवाह सामने आयी है और पुलिस का कहना है कि उसके बयान से इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकता है. पुलिस ने महिला का बयान दर्ज किया. बताया जा रहा है कि जब यह वारदात हुई उस समय वह पीड़िता के साथ थी.

Exit mobile version