18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में भी दिल्ली जैसी घटना, कार ने बाइक चालक को 12 किमी घसीटा, आरोपी गिरफ्तार

Gujarat Palsana Accident: गुजरात के बाहरी इलाके पलसाना में यह घटना 18 दिसंबर के दिन हुआ था. इस घटना में कार चालक ने मोटरसाइकिल चालक को 12 किलोमीटर तक घसीटा था. इससे मोटरसाइकिल चालाक की मौत हो गयी थी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Gujarat Palsana Accident: 18 दिसंबर के दिन गुजरात के सूरत में भी दिल्ली के कंझावला जैसा ही केस देखने को मिला था. यहां एक कार चालक ने मोटरसाइकिल चालक को कार से टक्कर मार दी. बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कार चालक ने उस बाइक सवार लगभग 12 किलोमीटर तक अपने कार से घसीटा. कार से घसीटे जाने की वजह से बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सागर पाटिल क्वे रूप में हुई थी. पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान बीरेन लदुमोर अहीर के रूप में हुई है. बता दें बीरेन एक निर्माण व्यवसायी और रेस्तरां मालिक है.

अपनी पत्नी के साथ था सागर पाटिल

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताय था कि यह घटना 18 दिसंबर की है. करीब रात के 10 बजे सागर पाटिल अपनी पत्नी अश्विनी बेन के साथ बाइक पर सवार होकर सूरत की ओर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ़्तार से आती एक कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कार चालक रुका नहीं. कार चालक अपनी कार को उसी रफ़्तार से चलाता गया. टक्कर लगने की वजह से सागर की पत्नी बाइक से गिर गयी और वहां मौजूद लोगों ने उसकी मदद की. महिला को हादसे के बाद अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था लेकिन, सागर का कुछ पता नहीं चल सका था. जहां यह घटना हुई वहां से करीबन 12 किलोमीटर दूर एक युवक का शव मिला जिसकी पहचान सागर पाटिल के रूप में हुई. देखने से लग रहा था कि एक्सीडेंट के बाद सागर कार के नीचे फंस गया था और उसे 12 किलोमीटर तक घसीटा भी गया था. कार से घसीटे जाने की वजह से उसकी मौत हो गयी थी.

पकड़ा गया आरोपी

सागर पाटिल के मौत की गुत्थी को सुलझाने और आरोपी को पकड़ने में लोगों की जागरूकता और समझदारी का बहुत बड़ा हाथ रहा. जब यह एक्सीडेंट की घटना हुई थी तब एक आदमी ने अपने मोबाइल से इस घटना की एक वीडियो बना लिया था. इसी वीडियो की मदद से पुलिस कार चालक को पकड़ने में सफल हुई. उस युवक ने कार के नंबर प्लेट जो भी नोट कर लिया था. सारे सबूत लेकर युवक ने पुलिस से जानकारी साझा की. इस घटना के करीबन 1 महीने बाद आरोपी बीरेन लदुमोर अहीर को गिरफ्तार किया गया. पकडे जाने के बाद कार चालक ने पुलिस को बताया कि उसे पता नहीं था कि मोटरसाइकिल चालक उसकी कार में फंसा हुआ है. बता दें आरोपी को कामरेज टोल प्लाजा के माध्यम से सूरत में घुसने के दौरान पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें