कानपुर मुठभेड़: विकास दुबे की दरिंदगी, पुलिसकर्मियों के शव जलाने का था प्लान और…

kanpur police news, vikas dubey, vikas dubey kanpur, up police, up news : कानपुर मुठभेड़ मामले में एक चौंकाने वाला खुसाला हुआ है. इस खुलासे के साथ ही हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का घिनौना चेहरा भी सामने आया है. ऑटोप्सी रिपोर्ट में कहा गया है कि विकास दुबे गैंग के लोगों ने बिल्हौर के सीओ देवेंद्र मिश्रा का सिर, हाथ और पैर के अंगूठे काटकर फेंक दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2020 10:31 AM

लखनऊ : कानपुर मुठभेड़ मामले में एक चौंकाने वाला खुसाला हुआ है. इस खुलासे के साथ ही हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का घिनौना चेहरा भी सामने आया है. ऑटोप्सी रिपोर्ट में कहा गया है कि विकास दुबे गैंग के लोगों ने बिल्हौर के सीओ देवेंद्र मिश्रा का सिर, हाथ और पैर के अंगूठे काटकर फेंक दिया. वहीं एक अन्य रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि विकास दुबे गैंग पुलिस के शवों को जलाने की तैयारी में था.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अटॉप्सी रिपोर्ट के हवाले से बताया कि मुठभेड़ के बाद विकास दुबे गैंग ने नक्सलियों की तरह पुलिस के शव के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. पहले तो गैंग के लोगों ने सभी शवों को एक साथ जमा किया और उसके बाद सीओ के शव कासिर और हाथ-पैर की ऊंगली को काटकर फेंक दिया. इस कृत्य के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन सकते में है.

शवों को थी जलाने की तैयारी– इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि विकास दुबे और उसके गैंग के लोग पुलिस के शव को जलाने की तैयारी में थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि हत्या के बाद विकास दुबे गैंग ने शवों को एक जगह पर इकठ्ठा किया और गाडी़ के डीजल से जलाने की तैयारी में थे.

Also Read: Kanpur Encounter : हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर कार्रवाई, घर गिरा रहा है प्रशासन, देखें वीडियो

वहीं गैंगस्टर विकास की तलाश में पुलिस की 100 टीमें लगायी गयी हैं. यूपी की सभी सीमा को सील कर पुलिस के जवान को तैनात कर दिया गया है. 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक विकास का सुराख नहीं लग पाया है. यूपी पुलिस ने विकास पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है. वहीं, मुखबिरी के शक में चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है. एसटीएफ उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मुखबिरी के लिए तीन और पुलिस कर्मियों को संदेह के घेरे में लिया है.

बता दें कि इस मामले में यूपी पुलिस को घटनास्थल से अहम जानकारियां मिली है. समाचार चैनल न्यूज 18 इंडिया ने फॉरेंसिक टीम के सदस्य से खास बातचीत के आधार पर अपने रिपोर्ट में बताया है कि घटनास्थल पर जो गोलियां चलीं, उनमें रायफल और एके-47 से पुलिस पर फायर किया गया. लगभग 50 से ज्यादा खोखे बरामद हुए हैं. खुलासा हुआ है कि चौबेपुर थाने के बिकरू गांव में बदमाशों ने ऑटोमैटिक राइफलों से पुलिस पर फायरिंग की. फोरेंसिक टीम के जांच अधिकारी ने बताया कि राइफलों से ज्यादा गोलियां पुलिस पार्टी पर चलायी गयी हैं. हालांकि, फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले पर कुछ स्पष्ट हो पायेंगा.

Posted By : Avinish Kumar mishra

Next Article

Exit mobile version