लाइव अपडेट
विकास दुबे का होना चाहिए था 'सीधा एनकाउंटर', शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों की मांग
कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों में से एक मथुरा से सिपाही जितेंद्र कुमार के भाई ने विकास दुबे की गिरफ्तारी पर कहा, सीधा एनकाउंटर होना चाहिए उसका और उसके साथियों का. जिन्होंने उसका साथ दिया, सबको चौराहे के बीच गोली मारनी चाहिए. वहीं शहीद कांस्टेबल बबलू कुमार के पिता ने विकास दुबे की गिरफ्तारी पर कहा, जैसे हमारा बेटा खत्म हुआ वैसा ही उसके साथ होना चाहिए। उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
उज्जैन से विकास दुबे को लेकर निकली STF की टीम
गैंगस्टर विकास दुबे आज मध्य प्रदेश से दबोचा गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे लंबी पूछताछ की. पूछताछ में विकास ने कई बड़े खुलासे किये हैं. पूछताछ के बाद विकास दुबे को STF की टीम उज्जैन से लेकर निकल गयी है.
विकास दुबे पहले से जानता था पुलिस करने वाली है रेड
विकास दुबे ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे पहले से खबर थी कि पुलिस उसे पकड़ने के लिए आने वाली है. उसे सूचना था कि पुलिस सुबह उसे पकड़ने वाली है, लेकिन रात में ही पुलिस ने रेड कर दिया.
पुलिस के शवों को जलाना चाहता था विकास दुबे
गैंगस्टर विकास दुबे ने पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे किये हैं. उसने बताया, पुलिसों को मारकर उनके शवों को जलाना चाहता था. जलाने के लिए उसने शवों को एक जगह इकट्ठा कर लिया था और तेल की व्यवस्था भी कर लिया था.
विकास दुबे ने किया बड़ा खुलासा, CO देवेंद्र मिश्रा से उसकी नहीं बनती थी, इसलिए मारा
विकास दुबे ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया. उसने बताया, शहीद CO देवेंद्र मिश्रा से नहीं बनती थी. विकास ने पूछताछ में बताया, देवेंद्र मिश्रा कई बार उसे देख लेने की बात कही थी. उसने बताया, देवेंद्र मिश्र को सामने के मकान में मारा गया. विकास ने कहा, सीओ ने मेरे साथियों को मारा था, इसलिए उसे मारा.
'विकास दुबे की गिरफ्तारी नहीं, बल्कि उसे मौत से बचाया गया'
कुख्यात अपराधी विकास दुबे की मध्य प्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तारी होने से कुछ दिन पहले मुठभेड़ में मारे गये पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र मिश्रा के एक करीबी रिश्तेदार ने दावा किया है कि यह पूरी तरह सुनियोजित आत्मसर्मपण है, ताकि उसे मारे जाने से बचाया जा सके. मिश्रा के करीबी रिश्तेदार कमलकांत मिश्रा ने बताया, यह गिरफ्तारी पूरी योजना बना कर की गयी है. विकास दुबे 12 घंटे पहले फरीदाबाद में था और केवल 12 घंटे में उज्जैन के महाकाल (मंदिर) पहुंच गया. पुलिस गिरफ्तार करने गयी, तो वह अपने साथ मीडिया को लेकर गयी. आपलोगों ने इस तरह से कितनी गिरफ्तारियां देखी है? उन्होंने दावा किया, यह गिरफ्तारी नहीं है, बल्कि उसे मौत से बचाया गया है. यह आत्ममर्पण पूरी तरह से सुनियोजित है.
ऐसे पुलिस कब्जे में आया विकास दुबे
विकास दुबे को पुलिस आज मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार करने में कामयाब रही. उज्जैन महाकाल मंदिर से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दुबे सुबह के समय मंदिर के द्वार पर पहुंचा और पुलिस चौकी के निकट मौजूद काउंटर से 250 रुपये का टिकट खरीदा. सूत्रों के मुताबिक, जब पुलिसकर्मियों ने उसका नाम पूछा तो उसने तेज आवाज में कहा, ‘विकास दुबे'. इसके बाद मंदिर पर तैनात पुलिसकर्मियों एवं निजी सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया.
यूपी पुलिस दुबे के पांच साथियों को कर चुकी है ढेर, दो पुलिसकर्मियों समेत 12 लोग गिरफ्तार
पुलिस टीम पर हमले के बाद उप्र पुलिस दुबे के पांच कथित साथियों को ढेर कर चुकी है. इसके अलावा दो पुलिसकर्मियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि दुबे को ट्रांजिट रिमांड पर उत्तर प्रदेश लाया जायेगा और कानपुर कांड में शामिल दुबे के गिरोह के सभी सदस्यों को पकड़ने तक हमारा अभियान जारी रहेगा.
मेडिकल परीक्षण के लिये ले जाया जाएगा विकास दुबे को
एमपी पुलिस कुछ देर में अपराधी विकास दुबे को इंदौर ले जाने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि वहां पर उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा, जिसके बाद उसे अदालत में पेयश किया जाएगा. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार विकास को वहां से यूपी पुलिस को सौंपा जाएगा.
तो उज्जैन ऐसे पहुंचा विकास !
एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि विकास दुबे राजस्थान होते हुए उज्जैन आया. मिश्रा ने आगे कहा कि विकास दुबे फर्जी आईकार्ड के सहारे आया. वहीं एमपी पुलिस ने बताया कि दुबे के साथ दो और लोगों को पकड़ा गया है.
कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर आरोप
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि विकास दुबे को सरेंडर एमपी के गृहमंत्री के शह पर हुआ है. एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से किए के ट्वीट के मुताबिक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा यूपी चुनाव में कानपुर के प्रभारी थे, और अभी उज्जैन के प्रभारी हैं.
CBSE Board Class 10th, 12th Exam Result 2020 Date Updates : रिजल्ट से पहले इस मुद्दे पर घिरा सीबीएसई, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी सफाई
सिंधिया ने किया ट्वीट
विकास दुबे के गिरफ्तार होने पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है. सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि बाबा महाकाल के दरबार में पापी को आखिर मिला दंड. जय महाकाल. कुख्यात बदमाश विकास दुबे को उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया। मंदिर के सुरक्षाकर्मियों और उज्जैन पुलिस को बधाई. विकास दुबे को उसके किए हुए पापों की कठोरतम सज़ा मिलनी चाहिए.
सोशल मीडिया पर उठ रहे हैं सवाल
विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीदिया पर सवाल उठने लगा है. कल 12 बजे विकास की लोकेशन हरियाणा की फरीदाबाद के आसपास थी, लेकिन आज सुबह वो उज्जैन में पकड़ा गया, जिसके बाद सोशल मीदिया पर इसको लेकर सवाल उठाया जा रहा है.
महाकाल ने बेटे को बचा लिया- विकास दुबे की मां
गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद उसकी मां सरला देवी का बयान आया हैन सरला देवी ने बताया कि विकास दुबे का ससुराल मध्य प्रदेश में है और वह हर साल उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन-पूजन के लिए जाता है. उन्होंने आगे कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या कहती हूं, सरकार जो उचित समझे वही उसके साथ करे.
प्रियंका सीबीआई जांच की मांग
गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर सवाल उठाया है. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, 'कानपुर के जघन्य हत्याकांड में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था, वह पूरी तरह फेल साबित हुई. अलर्ट के बावजूद आरोपी का उज्जैन तक पहुंचना, न सिर्फ सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है बल्कि मिलीभगत की ओर इशारा करता है. प्रियंका ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांर की है. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, 'तीन महीने पुराने पत्र पर ‘नो एक्शन’ और कुख्यात अपराधियों की सूची में ‘विकास’ का नाम न होना बताता है कि इस मामले के तार दूर तक जुड़े हैं. यूपी सरकार को मामले की CBI जांच करा सभी तथ्यों और प्रोटेक्शन के ताल्लुकातों को जगज़ाहिर करना चाहिए.
अबतक 5 गुर्गा ढेर
बता दें कि विकास दुबे गैंग का पांच गुर्गा अब तक पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है. कल हमीरपुर से विकास दुबे के खास अमर को भी पुलिस ने मार गिराया था. इससे पहले पुलिस की शहादत के बाद पुलिस ने विकास के साथी और मामा को मार गिराया था.
इंटेलिजेस के जरिए हुई गिरफ्तारी?
गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी इंटेलिजेस के जरिए हुई है? इसको लेकर एमपी के गृहमंत्री ने संकेत दिया है. पत्रकारों के सवाल पूछने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया, 'इंटेलीजेंस की बात भी बताएंगे. पहले हमें इसके मर्म तक आने दो. बाकी चीजें बाद में बताएंगे, पहले पता करने दो.'
बीहड़ के रास्ते भागा था विकास?
यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि कानपुर से उज्जैन भागने के लिए सबसे आसान रास्ता बीहड़ से है. कानपुर से इटावा और फिर उसके बाद वहां से बीहड़ घुसा जा सकता है. बीहड़ के रास्ते राजस्थान भी भाग सकता है अपराधी. हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से इसपर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.
महाकाल के दर्शन से पहले पकड़ा गया विकास- डीजीपी बिहार
विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद बिहार के डीजीपी ने कहा वो(विकास दूबे) आत्मसमर्पण नहीं कर सकता. अगर करना होता तो कहीं और कर सकता था, दिल्ली,हरियाणा ज़्यादा सुरक्षित था,ये मध्य प्रदेश पुलिस की कामयाबी है. यूपी पुलिस से उसे डर था इसलिए उसे कहीं बाहर जाना था. महाकाल ने उसे दर्शन ही नहीं दिया, दर्शन करने से पहले ही पकड़ा गया.
विकास की सीडीआर सार्वजनिक करें सरकार- अखिलेश यादव
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा, ख़बर आ रही है कि ‘कानपुर-काण्ड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ़ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.
हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख़्शने वाली- शिवराज
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिनको लगता है कि महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएंगे उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं. हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख़्शने वाली नहीं है.
शिवराज और योगी ने की बातचीत
उज्जैन से विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत की है. एमपी सीएमओ कार्यालय के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन से विकास दुबे की गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. मध्य प्रदेश पुलिस उसे उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपेगी.
एसटीएफ की टीम रवाना
यूपी एसटीएफ की एक टीम कुछ देर बाद उज्जैन पहुंच जाएगी, जिसके बाद एमपी पुलिस एसटीएफ के हाथों उसे सौंप देगी. हालांकि अभी मीडिया के सवालों से बचने के लिए दुबे को गुमनाम जगहों पर ले जाया गया है.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
विकास दुबे के उज्जैन से गिरफ्तार होने के बाद मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री ने कहा कि कानपुर की नृशंस घटना के बाद से ही हमने पूरे मध्य प्रदेश और पुलिस को अलर्ट कर रखा था, जैसे ही संदेह हुआ उसे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया. हमने इसके बारे में यूपी पुलिस को सूचित कर दिया है.
'मैं ही हूं विकास दुबे कानपुर वाला'
पुलिस गिरफ्त से पहले दुर्दांत विकास ने चिल्लाकर सुरक्षाकर्मियों से कहा कि मैं ही हूं विकास दुबे कानपुर वाला, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे पकड़कर ले गए.
Tweet
मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा
मंदिर के पुजारी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि गैंगस्टर विकास दुबे को मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा. विकास दुबे को देखते ही सुरक्षाकर्मी चौंकन्ना होकर दुबे को दबोच लिया. पुजारी ने बताया कि पर्ची काउंटर वाले को पहले शक हुआ, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे गिरफ्त में ले लिया.
विकास को अज्ञात स्थान पर ले गई पुलिस
न्यूज 18 की रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास दुबे को गिरफ्तार कर उज्जैन के फ्रीगंज थाना द्वारा उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. वहीं यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम भी उज्जैन के लिए रवाना हो चुकी है. बता दें बुधवार को वह फरीदाबाद में देखा गया था. लेकिन वह कैसे उज्जैन पहुंचा, यह पूछताछ की जा रही है. वहीं उसे किसने इस काम में मदद की, उसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.
उज्जैन से गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर विकास दुबे
गुरुवार सुबह उत्तरप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को मध्यप्रदेश के महाकाल मंदिर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यूपी सरकार के सूत्रों ने बताया कि विकास को उज्जैन में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली में सरेंडर कर सकता है दुबे
पुलिस को आशंका है कि विकास दुबे आज दिल्ली के किसी अदालत में सरेंडर करने की कोशिश कर सकता है. पुलिस ने इसको देखते हुए नोएडा-दिल्ली और हरियाणा की बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है.
घटना स्थल पर पहुंची फॉरेसिक टीम
पनकी थानाा क्षेत्र के भौती बायपास पर प्रभात के एनकाउंटर के बाद फॉरेसिक टीम पहुंच गई है. टीम ने शुरूआती कार्यवाही शुरू कर दी है. वहीं प्रभात के शव को अस्पताल ले जाया गया है.
विकास के करीबी प्रभात ढेर
विकास दुबे गैंग के एक और सदस्य कार्तिकेय उर्फ प्रभात मिश्रा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. आज सुबह यह मुठभेड़ कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के भौती बायपास के पास यह एनकाउंटर हुआ है. प्रभात को पुलिस फरीदाबाद से ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर ला रही थी. प्रभात पुलिस गाड़ी से निकलकर भागने की कोशिश कर रहा था.
दुबे पर बढ़ाया गया इनाम राशि
उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के मारने वाले हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे की तलाश में यूपी पुलिस और एसटीएफ की कुल 40 टीमें शहर दर शहर खाक छान रही है लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा. इधर, बुधवार को योगी सरकार ने विकास दुबे की इनामी राशि 2.5 लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी है. वहीं देर रात पुलिस को भनक लगी की विकास नोए़डा में किसी मीडिया स्टूदियो में लाइव ड्रामा कर सरेंडर कर सकता है
रणवीर उर्फ बउअन ढेर
इटावा में पुलिस ने विकास दुबे के एक और साथी रणवीर उर्फ बउअन को भी पुलिस ने मार गिराया है. पुलिस बउअन का नाम को मोस्ट वाटेंड की सूची में भी जारी किया था. बउअन को इटावा के पास एनकाउंटर में मार गिराया गया है. बउअन उस रात हुई हिंसा में शामिल था.
Posted By : Avinish Kumar Mishra