कानपुर हिंसा: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कानपुर में आज जुमे की नमाज के लिए पूरे शहर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी इलाके में पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है. पुलिस कमिश्नर ने शहर में धारा 144 को बढ़ा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2022 3:11 PM

कानपुर में जुमे की नमाज के लिए पूरे शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (Provincial Armed Constabulary), रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मुस्लिम बहुल इलाकों में तैनात किया गया है. बता दें कि 3 जून को भड़की हिंसा के बाद आज कानपुर में पुलिस हाई अलर्ट पर है.

कानपुर में भड़की थी हिंसा

दरअसल पिछले शुक्रवार की नमाज के बाद कानपुर के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी. दो समुदायों के सदस्यों ने एक टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद पर “अपमानजनक” टिप्पणियों के विरोध में दुकानों को बंद करने के प्रयासों में ईंट-पत्थर और बम फेंके थे. पुलिस आयुक्त, विजय सिंह मीणा ने शुक्रवार के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि उच्च भवनों की छतों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती करने का निर्णय लिया गया है. सभी अधीनस्थों और थाना प्रमुखों को चौबीसों घंटे गश्त सुनिश्चित करने और कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है.

पुलिस ने निकाला मार्च

विजय सिंह ने कहा कि हिंसा प्रभावित इलाकों और उन इलाकों में पुलिस की ओर से मार्च किया गया, जहां पिछले हिंसा फैली थी. मीणा ने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाहों पर प्रतिक्रिया देकर कानून को अपने हाथ में नहीं लेने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अफवाह फैलाने वालों के साथ-साथ कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Prophet Row: जामा मस्जिद के बाहर जोरदार विरोध-प्रदर्शन, नूपुर शर्मा-नवीन जिंदल पर कार्रवाई की मांग
ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी नजर

मीणा ने बताया कि पुलिस ड्रोन कैमरों से कड़ी नजर रखी हुई है, इसलिए कानून तोड़ने वालों को यह नहीं सोचना चाहिए कि वे कानूनी कार्रवाई से बच सकते हैं. इसी बीच, पुलिस आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेट, विशाख जी अय्यर ने मुस्लिम मौलवियों और पुजारियों सहित धार्मिक नेताओं के साथ बैठक कर उन्हें विश्वास में लिया. मौलवियों और पुजारियों को अपने-अपने समुदाय के लोगों को शांति बनाए रखने के लिए उनसे बात करने को कहा गया है. (भाषा)

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version