‘चीन के कब्जे में न जाने पाए भारत की एक इंच जमीन, प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है पूरा देश’

नयी दिल्ली : भारत-चीन सीमा विवाद (India-China border dispute) के बीच कांग्रेस ने शनिवार को एक बार फिर सरकार पर हमला किया है. उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन द्वारा हमारे क्षेत्र में घुसपैठ और कब्जा करने की खुल कर निंदा करें तथा देश को बताएं कि कब्जा करने वालों को पीछे हटाया जाएगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि भारत की एक इंच जमीन भी चीन के कब्जे में नहीं जानी चाहिए. अपने क्षेत्र की रक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री के साथ पूरा देश खड़ा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2020 4:24 PM

नयी दिल्ली : भारत-चीन सीमा विवाद (India-China border dispute) के बीच कांग्रेस ने शनिवार को एक बार फिर सरकार पर हमला किया है. उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन द्वारा हमारे क्षेत्र में घुसपैठ और कब्जा करने की खुल कर निंदा करें तथा देश को बताएं कि कब्जा करने वालों को पीछे हटाया जाएगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि भारत की एक इंच जमीन भी चीन के कब्जे में नहीं जानी चाहिए. अपने क्षेत्र की रक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री के साथ पूरा देश खड़ा है.

सिब्बल ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कूटनीति और आर्थिक कदमों के माध्यम से इस मामले में सफलता मिलने वाली है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह सैन्य कार्रवाई की पैरवी कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं सैन्य कार्रवाई का संकेत नहीं दे रहा हूं. मैं सिर्फ त्वरित कार्रवाई यानी त्वरित समाधान की बात कर रहा हूं. फैसला सरकार को करना है. उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि न कोई हमारी सीमा में घुसा है और न ही हमारी किसी चौकी पर कब्जा हुआ, जबकि कई रक्षा विशेषज्ञ उपग्रहों के जरिये ली गयी तस्वीरों के हवाले से कुछ और कह रहे हैं.

Also Read: भारत चीन सीमा विवाद के बीच आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति वी सुब्रमणियम ने मौजूदा अर्थव्यवस्था को देखते हुए कह दी ये बड़ी बात

सिब्बल ने दावा किया कि चीनी सैनिकों ने गलवान घाटी के कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. यह पहली बार है कि चीन ने पूरी गलवान घाटी पर दावा किया है. रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान जंक्शन पर चीन के सैनिकों का कब्जा है. जिस स्थान पर हमारे जवान शहीद हुए, उसी जगह पर चीनी सैनिकों ने टेंट बना लिया है और दूसरे निर्माण कार्य कर लिए हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चीन की ओर से हमारे क्षेत्र में घुसपैठ की खुलकर निंदा क्यों नहीं करते? हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री चीन की इस घुसपैठ की निंदा करें. हम सब उनके साथ हैं. कांग्रेस नेता ने आग्रह किया कि प्रधानमंत्री जी आप देश को संबोधित करें और देश को कहें कि हमारी मातृभूमि पर कब्जा करने वालों को पीछे हटाकर रहेंगे. पूरा देश आपके साथ खड़ा रहेगा.

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version