Kargil vijay diwas 2020 : कारगिल युद्ध के समय क्या थी अखबारों की सुर्खियां, जानें क्या था बार्डर का हाल, देखें वीडियो

Kargil vijay diwas 2020 : आज कारगिल विजय दिवस है. इस दिन को भारतीय सेना के पराक्रम के लिए याद किया जाता है. आपको जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि 21 वर्ष पहले भारतीय सीमा कारगिल को लेकर देश में कितनी गहमा-गहमी थी. उस समय क्या पक्ष क्या विपक्ष सब आक्रोश में, लेकिन एक मत थे. और हो भी क्यों नहीं आखिर सवाल देश का था. आइये देखते है पाकिस्तान की नापाक हरकत कैसे भारत में अखबारों की सुर्खियां बनने लगी, जो युद्ध के कगार तक आ पहुंची और पाक को घूटने के बल आने पर मजबूर कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2020 8:45 AM
an image

kargil vijay diwas 2020 : कारगिल युद्ध के समय क्या थी अखबारों की सुर्खियां, जानें बार्डर का हाल

Kargil vijay diwas 2020 : आज कारगिल विजय दिवस है. इस दिन को भारतीय सेना के पराक्रम के लिए याद किया जाता है. आपको जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि 21 वर्ष पहले भारतीय सीमा कारगिल को लेकर देश में कितनी गहमा-गहमी थी. उस समय क्या पक्ष क्या विपक्ष सब आक्रोश में, लेकिन एक मत थे. और हो भी क्यों नहीं आखिर सवाल देश का था. आइये देखते है पाकिस्तान की नापाक हरकत कैसे भारत में अखबारों की सुर्खियां बनने लगी, जो युद्ध के कगार तक आ पहुंची और पाक को घूटने के बल आने पर मजबूर कर दिया.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version