Loading election data...

दिवंगत मां का कोविड केयर सेंटर से गायब फोन 9 साल की बच्ची को वापस मिला, पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत

Karnataka News कर्नाटक के कोडागु जिले में 9 साल की एक बच्ची को अपनी दिवंगत मां का खोया हुआ फोन वापस मिल गया है. 9 साल की ऋतिक्षा ने कोविड संक्रमण की वजह से तीन महीने पहले अपनी मां को खो दिया था. हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने सामान वापस कर दिया था, लेकिन मोबाइल फोन कभी वापस नहीं किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2021 5:33 PM

Karnataka News कर्नाटक के कोडागु जिले में 9 साल की एक बच्ची को अपनी दिवंगत मां का खोया हुआ फोन वापस मिल गया है. 9 साल की ऋतिक्षा ने कोविड संक्रमण की वजह से तीन महीने पहले अपनी मां को खो दिया था. हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने सामान वापस कर दिया था, लेकिन मोबाइल फोन कभी वापस नहीं किया गया. मां के जाने के बाद बच्ची की बस एक मांग थी कि उनका खोया हुआ स्मार्टफोन वापस लौटा दिया जाए. जिसमें परिवार के फोटो, वीडियो सहित ऑनलाइन स्कूल के वीडियो भी थे.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में कोडागु जिला पुलिस ने फोन खोज कर लड़की को वापस लौटा दिया है. कोविड के कारण ऋतिक्षा की मां की मौत मार्च में हो गई थी. जिसके बाद अस्पताल की तरफ से मोबाइल छोड़कर बाकी अन्य सामान वापस कर दिया था. ऋतिक्षा ने अपनी दिवंगत मां का मोबाइल फोन खोजने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी. अब उसकी अपील का जवाब मिल गया है और कोडागु जिले के कोविड केयर सेंटर में तीन महीने पहले मरी अपनी मां का फोन 9 साल की बच्ची को वापस मिल गया. ऋतिक्षा का कहना है कि फोन में मेरी मां की तस्वीरें और वीडियो थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मदिकेरी की पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को चॉकलेट बार के साथ ऋतिक्षा को उनके कार्यालय में फोन लौटा दिया. परिवार ने मोबाइल को पहचान लिया था और आईएमईआई नंबर के जरिए इसकी पुष्टि की गई. राहत वाली बात यह थी कि मोबाइल के स्टोरेज में सभी डेटा और तस्वीरें बरकरार थीं. ऋतिक्षा को इस बात की खुशी है कि फोन में उसकी मां की यादों से जुड़ी तस्वीरें और वीडियों अब भी मौजूद है. उसने कहा कि मेरी मां की तस्वीरें, मेरी ऑनलाइन कक्षाओं से संबंधित डेटा बरकरार है.

Also Read: जेल में बंद डेरा प्रमुख राम रहीम को भक्‍तों ने 19 दिनों में भेजे 25 हजार ग्रीटिंग कार्ड और राखियां

Next Article

Exit mobile version