18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला, कहा- फिल्म द केरला स्टोरी का विरोध करने वाले PFI, ISIS का करते हैं समर्थन

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुग्राम में कहा, केरल स्टोरी सिर्फ एक फिल्म नहीं है. कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने धर्म में बच्चियों को बहला-फुसलाकर आतंकवाद के रास्ते ले जाना चाहते हैं, उनका चेहरा केरल स्टोरी में बेनकाब हुआ है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने फिल्म द केरल स्टोरी के बहाने कांग्रेस का बिना नाम लिये हमला किया. ठाकुर ने कहा, जो लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं, वे PFI और ISIS का समर्थन करते हैं.

बच्चियों को आतंकवाद के रास्ते में धकेलने वाले हुए बेनकाब: अनुराग

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुग्राम में कहा, केरल स्टोरी सिर्फ एक फिल्म नहीं है. कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने धर्म में बच्चियों को बहला-फुसलाकर आतंकवाद के रास्ते ले जाना चाहते हैं, उनका चेहरा केरल स्टोरी में बेनकाब हुआ है. कुछ राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं. अगर वे विरोध कर रहे हैं तो वे PFI, आतंकवाद, ISIS का समर्थन करते हैं.

‘द केरला स्टोरी’ की स्क्रीनिंग में शामिल होंगे नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बेंगलुरु में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की स्क्रीनिंग में शामिल होंगे. नड्डा ने कर्नाटक में आज रोड शो और जनसभा को भी संबोधित किया.

Also Read: कर्नाटक चुनाव: राहुल गांधी का दिखा अलग अंदाज, डिलीवरी बॉय के साथ की स्कूटी की सवारी, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश में ‘द केरला स्टोरी’ कर मुक्त

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में ‘द केरला स्टोरी’ को कर मुक्त करने की घोषणा की है. चौहान ने कहा, हम मध्य प्रदेश में धर्म परिवर्तन के खिलाफ पहले ही कानून बना चुके हैं. चूंकि यह फिल्म जागरूकता पैदा करती है, इसलिए सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए. माता-पिता, बच्चों और बेटियों को इसे देखना चाहिए. इसलिए मध्य प्रदेश सरकार फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को कर मुक्त करने जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म ‘लव जिहाद’, धर्म परिवर्तन और आतंकवाद की साजिशों और उसके ‘घृणित’ चेहरे को उजागर करती है.

पीएम मोदी ने भी केरल स्टोरी की तारीफ की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला करने के लिए इस फिल्म का इस्तेमाल किया था और फिल्म को आतंकवादी साजिशों को सामने लाने का श्रेय दिया था. कर्नाटक के बेल्लारी में एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग मेहनती और प्रतिभाशाली हैं. ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म उस राज्य में हो रही आतंकी साजिशों को सामने लाती है. कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें