18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka Polls: कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी AAP, जानिए कब जारी होगी पहली सूची

Karnataka Assembly Election 2023: आम आदमी पार्टी ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सभी 224 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है.

Karnataka Assembly Election 2023: दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की नजर गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के बाद अब कर्नाटक पर भी जा टिकी है. इसी के मद्देनजर, अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सभी 224 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है.

जनवरी, 2023 के पहले सप्ताह तक जारी होगी पहली सूची!

आम आदमी पार्टी के एक नेता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि AAP कर्नाटक में पहले से ही आधे से अधिक उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है और जनवरी, 2023 के पहले सप्ताह तक पार्टी अपनी पहली सूची जारी करने का इरादा रखती है. आप नेता ने कहा कि इसके बाद पार्टी की ओर से अपने प्रत्याशियों की अगली सूची की घोषणा की जाएगी.

आप ने शुरू किया चुनाव प्रचार अभियान

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और AAP कर्नाटक इकाई के संयोजक पृथ्वी रेड्डी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा कि हमने सभी 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हमने राज्य के 170 निर्वाचन क्षेत्रों में ग्राम संपर्क अभियान यानि गांव पहुंच अभियान के माध्यम से अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया है. इसके अलावा, हम इन 170 निर्वाचन क्षेत्रों में बूथ स्तर पर लोगों को नियुक्त करने की प्रक्रिया में हैं.

भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है कर्नाटक की जनता: AAP

आम आदमी पार्टी के नेता के मुताबिक, कर्नाटक में करीब 58 हजार बूथ हैं और पार्टी हर बूथ पर कम से कम दस कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर रही है. पृथ्वी रेड्डी ने कहा कि हम बूथ स्तर पर काम करके अपनी पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. इस तरह हम धन-बल के खिलाफ लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में आप को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, क्योंकि लोग प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं.

Also Read: गुजरात में बढ़ी सियासी सरगर्मी, चुनावी रण में केजरीवाल और मान करेंगे शक्ति प्रदर्शन, गहलोत भी करेंगे रैली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें