कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी रेस, यूपी के बाद धर्मेंद्र प्रधान को मिली कर्नाटक की जिम्मेदारी

Karnataka assembly elections 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने धर्मेंद्र प्रधान को बनाया कर्नाटक का प्रभारी, तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई को बनाया गया सह-प्रभारी, इससे पूर्व धर्मेंद्र प्रधान को UP का प्रभारी बनाया गया था, जहां बीजेपी प्रचंड जीत मिली थी.

By Contributor | February 4, 2023 2:08 PM

Karnataka assembly elections 2023 : बीजेपी आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में आ गयी है इसी के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को शनिवार को कर्नाटक के लिए पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया, पार्टी की तरफ से जानकारी देते हुए ये बताया गया की बीजेपी के तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष अन्नामलाई इन चुनावों के लिए पार्टी के सह-प्रभारी होंगे.

यूपी के बाद कर्नाटक में कमल खिलाएंगे प्रधान!

कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस दोनों ने अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी मुहिम जोर-शोर से शुरू कर दी है, आपको बताएं की बीजेपी ने धर्मेंद्र प्रधान को पिछले साल उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थी, इससे पूर्व भी प्रधान पार्टी की तरफ कई अहम भूमिका निभा चुके हैं.

वहीं उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी ने बड़े अंतर से अपनी जीत बरकरार रखी थी, जिसे लेकर कर्नाटक धर्मेंद्र प्रधान की भूमिका काफी अहम मानी जा रही है. पार्टी के पूर्व महासचिव प्रधान ने 2013 में कर्नाटक, बिहार, उत्तराखंड और झारखंड विधानसभा चुनावों में भी अहम भूमिका निभाई थी. वह 2015 और 2018 में क्रमश: असम और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी भाजपा के प्रभारी थे.

दक्षिण में कर्नाटक बीजेपी के लिए साख का सवाल

कर्नाटक एकमात्र दक्षिणी राज्य है, जहां भाजपा की सरकार है, ऐसे में बीजेपी चाहेगी की वो सत्ता के शिखर पर दोबारा काबिज हो. पार्टी ने जुलाई 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के स्थान पर बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाकर नेतृत्व में परिवर्तन किया था, भले ही येदियुरप्पा सत्ता में नहीं हैं, लेकिन उनके कद और बोम्मई के अपेक्षाकृत कम सुर्खियों में रहने के कारण पूर्व मुख्यमंत्री का प्रभाव अब भी व्याप्त है, उन्हें हाल में पार्टी के शीर्ष संगठन निकाय-संसदीय बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया था.

Next Article

Exit mobile version