22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka Assembly Elections: कर्नाटक में पोस्टर वॉर, कांग्रेस का BJP के खिलाफ ‘कान पर फूल’ अभियान शुरू

कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि पार्टी ने अब सड़कों पर उतरकर ‘कीवी मेले हूवा’ अभियान तेज कर दिया है. उसने कहा, आज सुबह बेंगलुरु शहर और मंगलोर के कई हिस्सों में 'कीवी मेले हूवा' के पोस्टर भाजपा की 'अचीवमेंट वॉल' (उपलब्धि दीवार) पेंटिंग और पोस्टर के ऊपर देखे जा सकते हैं.

कांग्रेस ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार तेज कर दी है. बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड़ जिलों में बीजेपी के पोस्टर पर ‘कीवी मेले हूवा’ (कान पर फूल) चिपकाकर भाजपा के खिलाफ ‘पोस्टर युद्ध’ शुरू कर दिया.

विधानसभा के अंदर भी कांग्रेस ने कानों पर फूल लगाकर किया विरोध

यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब कांग्रेस के विधायकों ने सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा किए गए वादों को पूरा नहीं करने के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए एक दिन पहले विधानसभा के अंदर अपने कानों पर फूल लगाये थे.

सड़क पर उतरकर भी कांग्रेस करेगी विरोध

कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि पार्टी ने अब सड़कों पर उतरकर ‘कीवी मेले हूवा’ अभियान तेज कर दिया है. उसने कहा, आज सुबह बेंगलुरु शहर और मंगलोर के कई हिस्सों में ‘कीवी मेले हूवा’ के पोस्टर भाजपा की ‘अचीवमेंट वॉल’ (उपलब्धि दीवार) पेंटिंग और पोस्टर के ऊपर देखे जा सकते हैं.

कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप

कर्नाटक कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर 2018 के अपने घोषणापत्र के 90 प्रतिशत वादों को पूरा करने में विफल रहने और 2022-2023 के बजट के आवंटित धन का केवल 56 प्रतिशत उपयोग करने के लिए शुक्रवार को सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा था. इसमें कहा गया है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार और अन्य पार्टी विधायकों ने अपने कानों पर फूल रखकर यह बात उजागर की कि भाजपा लोगों को ‘फूल’ (मूर्ख) बना रही है.

नरेंद्र मोदी-नड्डा और बसवराज के पोस्ट पर कांग्रेस ने चिपकाया पोस्टर

कांग्रेस के पोस्टर भाजपा के उन पोस्टर पर दिखे जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, उनके पूर्ववर्ती बी एस येदियुरप्पा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील को दिखाया गया है. कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने कहा कि ये पोस्टर बेंगलुरु के जयमहल रोड और दक्षिण कन्नड़ जिले के कंकनाडी में देखे गए. प्रतिक्रिया में भाजपा ने कांग्रेस को एक भ्रष्ट पार्टी के रूप में चित्रित करने के लिए एक ट्विटर अभियान थत्त अंता हेली (तुरंत जवाब दें) शुरू किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें