Karnataka News: बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या मामले में कुल 6 लोग गिरफ्तार, 12 से पूछताछ जारी

Bajrang Dal Worker Murder Case कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या मामले में पुलिस ने आज 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस हत्या मामले में 12 अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2022 6:12 PM

Bajrang Dal Worker Harsha Murder Case कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या मामले में पुलिस ने आज 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. शिवमोग्गा एसपी लक्ष्मी प्रसाद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्या मामले में 12 अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. एसपी लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि पीड़ित हर्ष के खिलाफ दो मामले दर्ज थे. इनमें से एक दंगे से जुड़ा मामला है, जबकि दूसरा 2016-17 में धार्मिक भावनाओं को आहत करने से संबंधित है.

हर्ष की हत्या से इलाके में तनाव

शिवमोगा में बजरंग दल के 26 वर्षीय कार्यकर्ता हर्ष की हत्या से इलाके में तनाव की स्थिति है. इसको देखते हुए पूरे इलाके में कर्फ्यू लगाकर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. इधर, हर्ष के परिवार के लिए हिंदू संगठनों ने क्राउडफंडिंग से एक करोड़ रुपए जमा करने का अभियान चलाया है. कर्नाटक के बीजेपी नेताओं और विश्व हिंदू परिषद ने कुछ इस्लामी संगठनों की भूमिका होने का आरोप लगाया है.


हर्ष की हत्या मामले को लेकर गरमाई सियासत

बता दें कि कर्नाटक में हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) के बाद अब बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या मामले को लेकर सियासत गरमाने लगी है. कर्नाटक सरकार के मंत्री और शिवमोगा के विधायक केएस ईश्वरप्पा ने खुलकर कहा है कि इस हत्या के पीछे मुस्लिम गुंडे जिम्मेदार हैं. वहीं, हिजाब विवाद पर कुछ न बोलने वाली विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी इस्लामिक कट्‌टरपंथियों पर निशाना साधा है. इधर, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या को हिजाब विवाद से जोड़ते हुए कहा कि कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने (Ban On Hijab) के खिलाफ अभियान का समर्थन करने के लिए 26 वर्षीय बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या की गई है.

Also Read: Karnataka: सदन में कांग्रेसी विधायक लगा रहे थे RSS विरोधी नारे, विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई क्लास, बोले…

Next Article

Exit mobile version