Karnataka Election 2023: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, नागराज छब्बी बीजेपी में शामिल
कांग्रेस नेता नागराज छब्बी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कातिल और कैबिनेट मंत्री गोविंद कारजोल की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं का एक पार्टी छोड़कर दूसरे में जाने का दौर जारी है. मतदान से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है. नागराज छब्बी कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और कर्नाटक के सीएम की मौजूदगी में छब्बी बीजेपी में शामिल
कांग्रेस नेता नागराज छब्बी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कातिल और कैबिनेट मंत्री गोविंद कारजोल की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए.
उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में बवाल
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा कर दी है जिसके बाद से पार्टी की राज्य इकाई के एक वर्ग में असंतोष दिख रहा है. कुछ नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जताई है. कुछ नेताओं ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है और कुछ नेताओं ने कहा है कि वे अपने समर्थकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे एवं भविष्य के कदम को लेकर फैसला करेंगे.
#WATCH | Congress leader Nagaraj Chabbi joined BJP in Delhi in the presence of Union Minister Pralhad Joshi, Karnataka CM Basavaraj Bommai, State BJP president Nalin Kumar Katil and cabinet minister Govind Karjol. pic.twitter.com/jdECW0UvRp
— ANI (@ANI) April 9, 2023
रघु अचार ने जनता दल (सेक्युलर) में शामिल होने की धमकी दी
चित्रदुर्ग से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज विधान परिषद के पूर्व सदस्य रघु अचार ने कहा कि वह जनता दल (सेक्युलर) में 14 अप्रैल को शामिल हो जाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी चित्रदुर्ग जिले की सभी सीटों पर जीत हासिल करे. जद (एस) नेता टी ए श्रवण ने अचार से शुक्रवार को मुलाकात करने के बाद कहा कि उन्होंने कोई मांग नहीं रखी है, लेकिन वह उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाए जाने के कारण यह सुनिश्चित करेंगे कि कांग्रेस को जिले की सभी सीट पर हार मिले. इससे पहले के सी वीरेंद्र ने अचार से मुलाकात की थी और उनका सहयोग मांगा था, जिस पर उन्होंने कहा था, अब बहुत देर हो चुकी है. मैं पहले ही 17 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की घोषणा कर चुका हूं. वीरेंद्र एक अच्छे मित्र हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची में वीरेंद्र का नाम भी शामिल है.
एस के बसवराजन ने भी कांग्रेस छोड़ने का मन बनाया
चित्रदुर्ग से टिकट के एक अन्य दावेदार एस के बसवराजन ने पार्टी से इस्तीफा देने और अपने समर्थकों एवं शुभचिंतकों की बैठक बुलाने का फैसला किया है, ताकि वह इस पर निर्णय ले सकें कि उन्हें आगे क्या करना है. मांड्या से टिकट मिलने की उम्मीद कर रहे के के राधाकृष्ण ने अपने समर्थकों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि वह एक सप्ताह के लिए पूरे निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे और फिर अपने अगले कदम को लेकर फैसला करेंगे.