Karnataka: शिकायत लेकर पहुंची महिला के साथ BJP विधायक अरविंद लिंबावली ने की बदसलूकी, VIDEO हुआ वायरल
Karnataka: कर्नाटक से बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली ने एक महिला को मौखिक रूप से गाली दी. बाद में महिला को पुलिस स्टेशन ले जाया गया. इस कथित घटना का वीडियो वायरल हो गया है.
Karnataka: कर्नाटक से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ विधायक अरविंद लिंबावली ने कथित तौर पर शिकायत लेकर पहुंची एक महिला को झिड़क दिया. बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली ने महिला को मौखिक रूप से गाली दी. बताया जा रहा है कि घटना तब की है जब महिला बेंगलुरु वरथुर में बारिश के बाद होने वाले मुद्दों के बारे में उन्हें शिकायत पत्र सौंपने व बात करने की कोशिश की. बाद में महिला को पुलिस स्टेशन ले जाया गया. इस कथित घटना का वीडियो वायरल हो गया है.
जानें पीड़ित महिला ने क्या कुछ कहा…
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला रूथ सगई मैरी अमीला ने कहा कि दोपहर 3 बजे विधायक लिंबावली ने हमारे घर आकर मेरे पति को गालियां दी और पुलिस से उन्हें ले जाने के लिए कहा. इसके बाद मेरे पति ने मुझे फोन किया. मैं विधायक से बात करने गई, लेकिन उनके पीएम ने मुझे रोका. उन्होंने अपने समर्थकों से मुझ पर हमला करने को कहा. रूथ सगई मैरी अमीला ने कहा कि अब मेरे पति, बेटे और मेरे खिलाफ FIR दर्ज है. पुलिस ने 5 घंटे तक हमारी शिकायत नहीं ली. मैं इसे कानूनी रूप से लड़ूंगी. मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस सदस्य हूं.
कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
विपक्षी कांग्रेस ने वीडियो क्लिप को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कर्नाटक की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शनिवार को लिंबावली के व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि वह विधायक के लायक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को राज्य की सत्ता में नहीं रहना चाहिए. यह कथित घटना शुक्रवार की है जब भाजपा विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र के हिस्सों का दौरा कर रहे थे जहां पिछले सप्ताह भारी बारिश की वजह से भारी जल जमाव हो गया था. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान महिला ने लिंबावली से संपर्क किया और महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र में जमीन पर अतिक्रमण संबंधी शिकायती पत्र को देखने का अनुरोध किया.
वायरल वीडियो में महिला को झिड़क रहे हैं विधायक
वीडियो में दिख रहा है कि विधायक महिला को झिड़क रहे हैं और पुलिस को उसे ले जाने को कह रहे हैं. जब महिला ने सही ढंग से बात करने को कहा तो उन्होंने कथित तौर पर कहा कि उससे बात करने को कुछ नहीं है, क्योंकि वह अतिक्रमण करने वाली है. विधायक के निर्देश पर दो महिला पुलिसकर्मी महिला को पुलिस थाने ले गईं. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले लिंबावली की बेटी भी तेज गति से वाहन चलाने की वजह से रोके जाने पर कथित तौर पर पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करती और धमकी देती कैमरे पर कैद हुई थी.
Also Read: Sonali Phogat Case : तीन आरोपियों को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया